TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

SSC Delhi Police Head Constable Result 2022: एसएससी हेड कांस्टेबल एडब्ल्यूओ/टीपीओ का परिणाम घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

SSC Delhi Police Head Constable Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस परीक्षा -2022 में हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल […]

SSC Delhi Police Head Constable Result 2022
SSC Delhi Police Head Constable Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस परीक्षा -2022 में हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल {(सहायक वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ)) की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) आयोजित की थी। एसएससी रिजल्ट अधिसूचना के अनुसार, पुरुष वर्ग में कुल 9510 और महिला वर्ग में 5204 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। List of ESM (Male) candidates for Head Constable (AWO/ TPO) posts List of Male (open category) candidates for Head Constable (AWO/ TPO) posts List of Female (open category) candidates for Head Constable (AWO/ TPO) posts List of Male (Departmental) candidates for Head Constable (AWO/ TPO) posts

SSC Delhi Police Head Constable Result 2022: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद, SSC दिल्ली पुलिस AWO/TPO रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा, दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ देखें
  • अपना रोल नंबर और नाम जांचें
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों के अंक, साथ ही अंतिम आंसर-की, आयोग की वेबसाइट पर 20 जनवरी से 3 फरवरी, 2023 के बीच पोस्ट की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---