TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

SSC CGL 2021 Tier 3 Result: एसएससी सीजीएल टियर- III के परिणाम घोषित, यहां चेक करें लिस्ट

SSC CGL 2021 tier 3 Results: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन या CGL 2021 Tier-III का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से परिणाम मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल डिस्क्रिप्टिव पेपर (टियर- III) परीक्षा 38,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई […]

SSC CGL 2021 Tier 3 Result
SSC CGL 2021 tier 3 Results: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन या CGL 2021 Tier-III का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से परिणाम मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल डिस्क्रिप्टिव पेपर (टियर- III) परीक्षा 38,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जिन्होंने टियर 2 परीक्षा पास की थी। टियर III परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स को अब स्किल टेस्ट/डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. एसएससी की ओर से जारी एग्जाम नोटिफिकेशन के अनुसार अगले स्टेज के लिए वही कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किए गए हैं जिनके टियर III स्टेज में न्यूनतम इतने अंक होंगे-
  • अनारक्षित- 30%
  • ओबीसी/इडब्लूएस- 25%
  • अन्य-20%
UPSC CSE 2022 Interview: यूपीएससी सीएसई पर्सनालिटी टेस्ट की शेड्यूल जारी, यहां देखें जरूरी डेट्स और प्रोसेस

कितने कैंडिडेट हुए हैं सेलेक्ट ?

  • एएओ पद के लिए- 2570
  • जेएसओ पद के लिए- 504
  • एसआई ग्रेड II- 2448
  • सीपीटी पद के लिए- 7197
  • अन्य पदों के लिए- 22203
एसएससी सीजीएल टीयर 3 परिणाम 2021 लिंक

SSC CGL Tier 3 result 2021: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • "परिणाम" टैब - 'CGL' अनुभाग पर जाएं।
  • कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टियर- III), 2021 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएससी सीजीएल टियर 3 परिणाम मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • रोल नंबर सर्च करके डाउनलोड करें और चेक करें।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की एसएससी सीजीएल स्किल टेस्ट 4 और 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि दस्तावेज़ सत्यापन के लिए कार्यक्रम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की संबंधित वेबसाइटों पर यथासमय उपलब्ध होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आगे के अपडेट के लिए संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट नियमित रूप से देख सकते हैं। “योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक 30.12.2022 को आयोग की वेबसाइट पर होस्ट किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके 30.12.2022 से 13.01.2023 तक अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं। और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.