---विज्ञापन---

राजस्थान में 23 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती, अनपढ़ लोगों को भी मिलेगी सरकारी नौकरी

राजस्थान सरकार ने 23 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती की घोषणा की है, जिसमें अनपढ़ लोगों को भी सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा। यह भर्ती राज्य में सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Oct 18, 2024 15:13
Share :
Sarkari Naukari
Sarkari Naukari

राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है। स्वायत्त शासन विभाग(राजस्थान, जयपुर) ने सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक कैंडिडेट 6 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, 11 नवंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक फॉर्म में सुधार करने का अवसर मिलेगा।

वैकेंसी डिटेल्स

राजस्थान नगरपालिका सफाई कर्मचारी भर्ती के माध्यम से राज्य की 185 नगरीय निकायों में कुल 23,820 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। हालांकि, पहले की तुलना में पदों की संख्या कम हुई है। निकायवार कुल वैकेंसी का विवरण कैंडिडेट आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन कैंडिडेट को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा, उन्हें स्वच्छता संबंधी कार्यों, जैसे सड़क की सफाई और सार्वजनिक सीवरेज की सफाई में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

---विज्ञापन---

आवेदन करने के लिए लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

कितनी होगी सैलरी

सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारियों की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल-1 पर तय होती है। जब वे ट्रेनिंग (परिवीक्षा) पर होते हैं, तब उन्हें हर महीने की सैलरी राज्य सरकार के नियमों के हिसाब से मिलती है।

---विज्ञापन---

उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन एक विशेष प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जिसे लॉटरी प्रक्रिया कहा जाता है। इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से रैंडम तरीके से होता है।

आवेदन करने के लिए कितना देनी होगी फीस

आवेदन के दौरान, उम्मीदवारों को अपनी एसएसओ आईडी द्वारा लॉगिन करके एकबारीय पंजीकरण प्रणाली के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और आरक्षित वर्ग तथा दिव्यांगजन के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

फॉर्म में सुधार का मौका

यदि ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई गलती होती है, तो कैंडिडेट को फॉर्म में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 100 रुपये की राशि जमा करनी होगी। चयन प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयनित आवेदकों का पुलिस सत्यापन भी करवाया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्वायत्त शासन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: युवाओं के लिए शानदार मौका, इस सेक्टर में निकली 184 पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 18, 2024 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें