TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

सरकारी नौकरी के चाहवानों के काम की खबर; NIOS ने कई पदों के लिए मांगे आवेदन, 2 लाख तक है सैलरी

NIOS Invites Applications : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) की तरफ से अपने यहां ग्रुप ए, बी और सी के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन मांगे हैं।

पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के तहत चल रहे राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। संस्थान की तरफ से खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार संस्थान में ग्रुप ए, बी और सी के पद भरे जाने हैं। अगर आप भी इस संस्थान का हिस्सा बनकर अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो जल्छ ही इस अवसर का लाभ उठाएं। जानें योग्यता, वेतन और आवेदन संबंधी अहम जानकारी... बता दें कि NIOS भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यहां ग्रुप ए, बी और सी के तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जनसंपर्क अधिकारी, शैक्षिक अधिकारी, सहायक निदेशक और अन्य सहित कुल 62 पद भरे जाएंगे। इनके लिए इच्छक युवा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। किस पद पर कितनी रिक्तियां? इस अधिसूचना के मुताबिक उप निदेशक (क्षमता निर्माण कक्ष) का 1, उप निदेशक (शैक्षणिक) का 1, सहायक निदेशक (प्रशासन)के 2, शैक्षणिक अधिकारी के 4, अनुभाग अधिकारी के 2 पद खाली हैं। इसी तरह संस्थान में 1 जनसंपर्क अधिकारी, 21 ईडीपीएस पर्यवेक्षकों, 1 ग्राफिक आर्टिस्ट, 1 जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), 4 असिस्टेंट, 3 स्टेनोग्राफर, 10 जूनियर असिस्टेंट और 11 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) भी भर्ती किए जाने हैं। यह भी पढ़ें: NIA में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मंथली सैलरी होगी 208700 रुपए तक

शैक्षणिक अधिकारी (पैरामेडिकल प्रोग्राम) के अभ्यर्थी की योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों (बी+) के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता और प्रासंगिक विषय में अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड हो। कंप्यूटर संचालन का ज्ञान हो। इसी के साथ अंग्रेजी और हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान भी अभ्यर्थी रखता हो।

ग्राफिक कलाकार के लिए क्या चाहिए?

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ललित कला में डिप्लोमा के साथ ललित कला में स्नातक की उपाधि के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से मल्टीमीडिया में प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। कंप्यूटर एनीमेशन/मल्टीमीडिया पैकेज तैयार करने में दक्षता हो, वहीं हिंदी और अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान होना अनिवार्य है। यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए स्टाफ सलेक्शन कमिशन ने निकाली 26 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानिए पूरी डिटेल

सहायक पद के लिए आवश्यक योग्यता

(i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र। (ii) कार्यालय प्रक्रिया, नोटेशन, प्रारूपण में प्रवीणता और सरकारी नियमों और विनियमों का ज्ञान। (iii) प्रति घंटे कम से कम 8000 की-डिप्रेशन की गति से कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव। (iv) हिंदी और अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान। यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित AIIMS में 10वीं-12वीं पास के अच्छी सैलरी वाली नौकरी

ये है सैलरी स्लेब

  • उप निदेशक (क्षमता निर्माण कक्ष) -लेवल-12: 78,800  से 2,09,200 रुपए
  • उप निदेशक (शैक्षणिक) - लेवल-12: 78,800 से 2,09,200 रुपए
  • सहायक निदेशक (प्रशासन) - लेवल-11: 67,700 से 2,08,700 रुपए
  • शैक्षणिक अधिकारी - लेवल-10: 56,100 से 1,77,500 रुपए
  • अनुभाग अधिकारी - लेवल-7: 44,900 से 1,42,400 रुपए
  • जनसंपर्क अधिकारी - लेवल-7: 44,900 से 1,42,400 रुपए
  • ईडीपीएस पर्यवेक्षक - स्तर -6: 35,400 से 1,12,400 रुपए
  • ग्राफिक आर्टिस्ट - लेवल-6: 35,400 से 1,12,400 रुपए
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - लेवल -6: 35,400 से 1,12,400 रुपए
  • असिस्टेंट - लेवल-4: 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक
  • स्टेनो - लेवल-4: 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक
  • जूनियर असिस्टेंट - लेवल-2: 19,900 रुपए से 63,200 रुपए
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - लेवल-1: 18,000 से 56,900 रुपए


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.