Best Govt Jobs For 10th Pass: अगर आपने केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और अच्छी सैलरी वाली स्थायी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए कई सरकारी नौकरियों के विकल्प मौजूद हैं। सरकार द्वारा समय-समय पर ऐसे पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है, जिनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होती है। ये नौकरियां न केवल सुरक्षित होती हैं, बल्कि इनमें वेतन के साथ-साथ विभिन्न भत्ते (Allowances) और सुविधाएं भी मिलती हैं। आइए जानते हैं ऐसी कुछ प्रमुख सरकारी नौकरियों के बारे में जिनके लिए आप 10वीं के बाद तैयारी शुरू कर सकते हैं।
1. भारतीय डाक सेवा (India Post):
डाक विभाग 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS), पोस्टमैन, मेल गार्ड जैसे पदों पर भर्ती करता है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होती, बल्कि मेरिट लिस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर बनाई जाती है। सैलरी की बात करें तो शुरुआती वेतन 18,000 रुपये से शुरू होता है और समय के साथ बढ़ता है। इसके अलावा यात्रा भत्ता, मेडिकल सुविधा और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
2. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB):
रेलवे 10वीं पास युवाओं के लिए असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), टेक्नीशियन, ट्रैकमैन, गेटमैन, हेल्पर आदि पदों पर भर्तियां करता है। इन पदों पर भर्ती के लिए RRB द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाती है। चयन होने पर शुरुआती वेतन 18,000 से 25,000 रुपये तक होता है और इसके साथ विभिन्न भत्ते जैसे HRA, DA आदि भी मिलते हैं।
3. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO):
इन संस्थानों में ग्रेड ‘डी’ की विभिन्न भर्तियां होती हैं जिनमें 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। इन नौकरियों में सरकारी मानकों के अनुसार वेतन और अन्य लाभ मिलते हैं।
4. भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना:
10वीं पास युवा सैनिक (General Duty), ट्रेड्समैन, स्टोर कीपर, कुक, मेस स्टाफ जैसे पदों के लिए सेना, नेवी और एयरफोर्स में आवेदन कर सकते हैं। इन नौकरियों में न केवल अच्छा वेतन मिलता है, बल्कि रहने की सुविधा, राशन, मेडिकल और बच्चों की शिक्षा जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी दी जाती हैं।
5. सुरक्षा बल (CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB):
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती होती है। इसके लिए फिजिकल टेस्ट, मेडिकल और लिखित परीक्षा होती है। नौकरी लगने के बाद लगभग 21,700 रुपये से शुरूआती सैलरी मिलती है और अन्य सरकारी लाभ भी शामिल होते हैं।
6. सरकारी विभागों में चपरासी, क्लर्क और हेल्पर पद:
कई राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के विभागों में चपरासी, सफाईकर्मी, माली, हेल्पर आदि पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थियों की भर्ती की जाती है। इसमें चयन आमतौर पर इंटरव्यू या मेरिट के आधार पर होता है।