---विज्ञापन---

Information

स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड बना ‘लीडर’, नवाचार और उद्यमिता को मिली राष्ट्रीय पहचान

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर उत्तराखण्ड को Certificate of Appreciation प्राप्त हुआ. स्टार्टअप नीति और रोजगार सृजन के क्षेत्र में प्रदर्शन को मिली पहचान.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 19, 2026 10:15
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने प्रदान किया Certificate of Appreciation

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking (5वां संस्करण) में उत्तराखण्ड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है. इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के उद्योग विभाग को Certificate of Appreciation प्रदान किया गया.
इस सम्मान से यह स्पष्ट होता है कि उत्तराखण्ड में स्टार्टअप नीति के जरिए नवाचार, उद्यमिता, निवेश प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में कामयाब रहा है, जिसे अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है. उत्तराखंड की उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल के तौर पर भी देखा जा रहा है.

---विज्ञापन---

यह सम्मान उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है. हमारी सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम विकसित किया है. राज्य के युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता है और सरकार हर स्तर पर उन्हें सहयोग प्रदान कर रही है. यह उपलब्धि प्रदेश के सभी उद्यमियों, स्टार्टअप्स और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है.
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

---विज्ञापन---
First published on: Jan 19, 2026 10:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.