Eye Care Tips: आज के दौर में सभी जानते हैं कि आंखों की देखभाल करना कितना जरूरी है. आंखों का ध्यान बहुत से *तरीकों से रखा जाता है जिसमें सबसे पुराना और आसान तरीका होता है आंखों में काजल लगाना. मगर आजकल नेचुरल काजल आसानी से नहीं मिलता लेकिन बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सौंदर्य काजल को बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से बनाया है, जो आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इस काजल को बनाने में किसी भी तरह की कोई भी मिलावट नहीं की गई है.
पतंजलि सौंदर्य काजल के फायदे
- इसमें मौजूद तत्व आंखों की रोशनी को सुधारने में मदद करते हैं.
- यह काजल आंखों में होने वाली जलन और खुजली में जल्द आराम देता है.
- इस काजल से आंखों को गहरा काला रंग और प्राकृतिक चमक मिलता है जिससे आंखें सुंदर दिखती हैं.
- यह काजल आंखों को क्षेत्र को पोषण देता है साथ ही सुरक्षित रखता है.
- पतंजलि सौंदर्य काजल लम्बें समय तक आंखों में लगा रहता है, इसको बार-बार लगाना नहीं पड़ता.
इसमें पाए जाने वाले तत्व
पतंजलि के सौंदर्य काजल को बनाने में बहुत सी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें मुख्य रूप से बादाम का तेल, अरंडी का तेल और त्रिफला, आंवला, हरड़, बहेड़ा, मुलेठी, और रसौत शामिल हैं. इन जड़ी-बूटियों से आंखों की पूरी तरह से देखभाल होती है.पतंजलि सौंदर्य काजल सभी प्रकार की आंखों के लिए जरूरी है.
इस काजल को इस्तेमाल करने का तरीका
इस काजल को आंखों में अन्दर की तरफ नाचले वाले हिस्से पर हल्के हाथों से लगाएं फिर लगाते हुए पीछे की ओर लें जाएं. आप इस काजल को रोजाना के उपयोग में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस काजल को इस्तेमाल करने से आंखें बहुत ही खूबसूरत लगती है.
Eye Care Tips: आज के दौर में सभी जानते हैं कि आंखों की देखभाल करना कितना जरूरी है. आंखों का ध्यान बहुत से *तरीकों से रखा जाता है जिसमें सबसे पुराना और आसान तरीका होता है आंखों में काजल लगाना. मगर आजकल नेचुरल काजल आसानी से नहीं मिलता लेकिन बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सौंदर्य काजल को बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से बनाया है, जो आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इस काजल को बनाने में किसी भी तरह की कोई भी मिलावट नहीं की गई है.
पतंजलि सौंदर्य काजल के फायदे
- इसमें मौजूद तत्व आंखों की रोशनी को सुधारने में मदद करते हैं.
- यह काजल आंखों में होने वाली जलन और खुजली में जल्द आराम देता है.
- इस काजल से आंखों को गहरा काला रंग और प्राकृतिक चमक मिलता है जिससे आंखें सुंदर दिखती हैं.
- यह काजल आंखों को क्षेत्र को पोषण देता है साथ ही सुरक्षित रखता है.
- पतंजलि सौंदर्य काजल लम्बें समय तक आंखों में लगा रहता है, इसको बार-बार लगाना नहीं पड़ता.
इसमें पाए जाने वाले तत्व
पतंजलि के सौंदर्य काजल को बनाने में बहुत सी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें मुख्य रूप से बादाम का तेल, अरंडी का तेल और त्रिफला, आंवला, हरड़, बहेड़ा, मुलेठी, और रसौत शामिल हैं. इन जड़ी-बूटियों से आंखों की पूरी तरह से देखभाल होती है.पतंजलि सौंदर्य काजल सभी प्रकार की आंखों के लिए जरूरी है.
इस काजल को इस्तेमाल करने का तरीका
इस काजल को आंखों में अन्दर की तरफ नाचले वाले हिस्से पर हल्के हाथों से लगाएं फिर लगाते हुए पीछे की ओर लें जाएं. आप इस काजल को रोजाना के उपयोग में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस काजल को इस्तेमाल करने से आंखें बहुत ही खूबसूरत लगती है.