पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कनाडा और पंजाब के बीच व्यापार और निवेश के अच्छे संबंध हैं. उन्होंने बताया कि ये रिश्ता अब तक मजबूत रहा है और आगे और मजबूत होने की पूरी उम्मीद है. मुख्यमंत्री मान ने यह भी कहा कि पंजाब कनाडा के बिजनेस सेक्टर के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार और उत्साहित है, ताकि दोनों तरफ के लोग और कंपनियां फायदा उठा सकें.
हाल ही में यहां ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी के साथ हुई एक मीटिंग में, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कनाडा हमेशा से भारत और पंजाब का मजबूत साथी रहा है और हम इस रिश्ते को बहुत अहमियत देते हैं. उन्होंने कहा कि कनाडा, खासकर ब्रिटिश कोलंबिया के साथ व्यापार संबंधों को और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि दोनों तरफ के व्यवसाय और लोग इससे फायदा उठा सकें.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की आर्थिक ताकत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब एग्रो-प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग सामान, आईटी सेवाओं और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में आगे है. अच्छी सड़कें, बिजली और स्किल्ड कामगारों की मौजूदगी के साथ, पंजाब कनाडा के निवेशकों के लिए एक बेहतरीन जगह है.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब देश के उन राज्यों में शामिल है जहां बिजनेस करना आसान है. इन्वेस्ट पंजाब के जरिए, निवेशकों को एक ही जगह से सभी जरूरी मंजूरी और पूरी मदद मिलती है. उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिटिश कोलंबिया की विशेषज्ञता पंजाब की विकास योजनाओं के साथ अच्छी तरह मेल खाती है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया की ताकतें सस्टेनेबल खेती, फूड सिक्योरिटी और ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी में पंजाब के कृषि आधुनिकीकरण के लक्ष्यों के साथ पूरी तरह मेल खाती हैं. उन्होंने बताया कि हम प्रिसिजन फार्मिंग, फसल कटाई के बाद के सिस्टम और वैल्यू-एडेड फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में बड़े अवसर देख रहे हैं. इसका मतलब है कि पंजाब के किसान और निवेशक दोनों ही इन आधुनिक तकनीकों से फायदा उठा सकते हैं और राज्य की कृषि को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं
एजुकेशन पर, सीएम मान ने कहा, “एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट एक और उम्मीद जगाने वाला एरिया है जहां रिसर्च और वोकेशनल ट्रेनिंग में कनाडाई यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप का बड़ा असर हो सकता है.”
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कनाडा में रहने वाले पंजाबी लोग व्यापार और संस्कृति के मामले में पंजाब और कनाडा के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करते हैं. पंजाब सरकार का मकसद है कि कल्चरल और एजुकेशनल प्रोग्राम के जरिए इन रिश्तों को और मजबूत किया जाए.










