Health Tips: ज्यादातर लोगों को सूखा सिंदूर लगाने से उनके स्कैल्प पर खुजली, जलन जैसी समस्या होने लगती है, जिससे स्कैल्प पर इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने हर्बल सुहाग टीका बनाया है जो स्कैल्प के इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है. यह हर्बल सुहाग टीका आयुर्वेदिक तत्वों से मिलकर बना है साथ ही इसमें किसी भी तरह का कोई भी केमिकल नहीं मिलाया गया है.
हर्बल सुहाग टीका में क्या है खास?
पतंजलि का हर्बल सुहाग टीके में रक्तचंदन, मंजिष्ठा और केसर के अर्क को इसके प्राकृतिक रंग के लिए मिलाया गया है साथ ही इसमें अरंडी का तेल , गेहूं के बीज का तेल, चीन गुलाब , अमा हल्दी, मोम जैसे आयुर्वेदिक तत्व भी शामिल हैं जो इसे खास बनाते हैं.
पतंजलि हर्बल सुहाग टीका के फायदे
सुरक्षित और प्राकृतिक- पतंजलि का यह हर्बल सुहाग टीका एक दम प्राकृतिक है और यह त्वचा के लिए सुरक्षित है जलन और इन्फेक्शन से दूर रखता है.
त्वचा को दे पोषण- यह त्वचा को पोषण देता है जिससे त्वचा चिकनी और नरम लगती है.
लगाने में आसान है- यह एक पेंसिल फॉर्म में आता है जिस कारण इसको लगाना बहुत ही सरल और आसान होता है.
वॉटर प्रूफ- पतंजलि का यह हर्बल टीका वॉटरप्रूफ है, आसानी से फैलता नहीं है और दाग धब्बे भी नहीं छोड़ता है, साथ ही लम्बे समय तक चलता है.
आकर्षक रूप और रंग- इसका रंग गहरा लाल रंग होता है. इसका रूप भी बहुत ही आकर्षक है जिससे ये आपके लुक को बहुत ही आकर्षित और पारंपरिक बनाता है.
इस तरह करें प्रयोग
पतंजलि का हर्बल सुहाग टीके को आप सीधे अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं, साथ ही इसका इस्तेमाल माथे पर भी किया जा सकता है. यह एक बार लगाने के बाद कई घंटो तक चलता है साथ ही बार-बार लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.










