---विज्ञापन---

Information

डॉ. अक्षिता गुप्ता ने संभाली पंजाब में सूचना और जनसंपर्क विभाग की कमान

पंजाब सरकार ने डॉ. अक्षिता गुप्ता को नई जिम्मेदारी सौंपी है. पहले फगवाड़ा की नगर निगम आयुक्त रहीं डॉ. अक्षिता गुप्ता को अब सूचना और जनसंपर्क विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, जिससे सरकार और जनता के बीच संवाद को और मजबूत किया जाएगा.

Author Written By: Bhawna Dubey Updated: Jan 20, 2026 16:21

हाल ही में पंजाब सरकार ने डॉ. अक्षिता गुप्ता को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब डॉ. अक्षिता गुप्ता को पंजाब सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग (DIPR) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

इससे पहले डॉ. अक्षिता गुप्ता फगवाड़ा की नगर निगम आयुक्त (Municipal Commissioner) के पद पर कार्यरत थीं. वहां उन्होंने शहरी प्रशासन, विकास कार्यों और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों को बखूबी संभाला. इसी के चलते पंजाब सरकार ने उनको इस पद के लिए चुना है.

---विज्ञापन---

इसके अलावा, अक्षिता गुप्ता शहीद भगत सिंह नगर में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) के रूप में भी काम कर चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने नशे के गलत इस्तेमाल को रोकने और बच्चों की सुरक्षा व भलाई के लिए कई अहम कदम उठाए. उनके प्रयासों की वजह से जिले को नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) की ओर से बच्चों में नशे की समस्या से प्रभावी तरीके से निपटने वाले देश के प्रमुख जिलों में शामिल किया गया.

इस पद को संभालते हुए वे सरकार की नीतियों, योजनाओं और फैसलों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का काम संभालेंगी. उनकी नियुक्ति से सरकार और जनता के बीच संवाद को और बेहतर व मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है.

---विज्ञापन---

सरकार का मानना है कि डॉ. अक्षिता गुप्ता को एक अच्छा प्रशासनिक अनुभव है और वह अपने कार्यों में बहुत ही कुशल हैं जिसके चलते वे इस भूमिका में बेहतर योगदान देंगी. उनकी नियुक्ति से विभाग में कार्यप्रणाली को और मजबूत किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

First published on: Jan 20, 2026 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.