TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

क्या आपका बच्चा भी पौष्टिक आहार लेने में नखरे करता है? रोजाना पिलाएं पतंजलि का ये न्यूट्रेला किड्स ड्रिंक, मिलेंगे कई फायदे

Patanjali News: आज के समय में बच्चों को पोषण देना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि बच्चे जल्दी से कुछ भी खाने के लिए तैयार नहीं होते हैं. अगर आपका बच्चा भी हेल्दी चीजें खाने पीने में नखरे दिखाता है. तो आइए जानते हैं पतंजलि के न्यूट्रेला किड्स सुपरफूड्स मिल्क ड्रिंक के बारे में. जिसे आप अपने बच्चों को रोजाना दे सकते हैं. साथ ही ये इसके फायदों को बच्चे तक पहुंचा सकते हैं.

Health Tips: ज्यादातर लोग अपने बच्चों के पोषण को लेकर परेशान रहते हैं क्योंकि उनके बच्चे हेल्दी खाना खाने से कतराते हैं, जिस वजह से उनके शरीर में पोषण की कमी हो जाती है. इसके साथ ही कम पोषण का असर बच्चे के खेलने-कूदने के साथ और भी कई एक्टिविटीज पर भी पड़ता है. ऐसे में बच्चों को पोषण देने के लिए बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने न्यूट्रेला किड्स सुपरफूड्स मिल्क ड्रिंक बनाया है जो कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास करने में बहुत ही लाभकारी है. तो आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में साथ ही आप इसका बच्चे को किस तरह से सेवन करा सकते हैं.

जानिए न्यूट्रेला किड्स सुपरफूड्स मिल्क ड्रिंक के फायदे

हाइट ग्रोथ में करे मदद- इस ड्रिंक बच्चों की लंबाई को बढ़ाने में मदद करता है.

---विज्ञापन---

दिमाग तेज करता है- इसके रोजाना सेवन करने से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है साथ ही याददाश्त भी तेज होती है.

---विज्ञापन---

इम्यूनिटी को करे बूस्ट- यह सुपरफूड मिल्क ड्रिंक इम्यूनिटी को बढ़ाता है और बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.

हड्डियों को बनाए मजबूत- इसको डेली पीने से शरीर की हड्डियां मजबूत होती है और दांत भी मजबूत बनते है.

भूख और पाचन करे ठीक- इससे बच्चों की भूख बढ़ती है और पाचन भी सही ढंग से होता है साथ ही बच्चों के वजन बढ़ने में भी मदद करता है.

यह भी पढ़ें – बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए? बाबा रामदेव ने बताया 3 दिन में बवासीर कैसे ठीक करें

न्यूट्रेला किड्स सुपरफूड्स मिल्क ड्रिंक में क्या है खास?

पतंजलि का न्यूट्रेला सुपर फूड मिल्क एक तरह का ड्रिंक है जो कि बच्चों को दूध में मिलाकर दिया जाता है. इसमें बच्चों को पोषण देने वाले आवश्यक तत्व जैसे- ब्राह्मी , शंखपुष्पी,कैल्शियम, आयरन, विटामिन A ,E, C, जिंक, प्रोटीन,फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स होते हैं. जिनसे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास सही प्रकार से होता है.

न्यूट्रेला किड्स सुपरफूड्स मिल्क ड्रिंक का इस तरह करें सेवन

आप इस ड्रिंक का सेवन बच्चे को दिन में एक बार करा सकते हैं. अगर आपका बच्चा दूध नहीं पीता है तो आप इस पाउडर को मिलाकर उसे पिला सकते हैं. लेकिन इस चीज का ध्यान जरूर रखें कि 4 से 6 साल के बच्चों के लिए एक स्कूप ही देना सही है और अगर आपका बच्चा 7 से 9 साल के बीच है तो आप उसे बस 2 स्कूप ही दें. साथ ही 10 से 12 साल के बच्चों के लिए 3 स्कूप लाभकारी है. आप इस ड्रिंक को खाना खाने के बाद या शाम के समय दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें – पथरी को गलाने के लिए क्या खाना चाहिए? आचार्य बालकृष्ण ने कहा किडनी स्टोन में खा लीजिए ये पत्ते, पिघल जाएगी पथरी


Topics:

---विज्ञापन---