TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Zomato में जॉब की तलाश करने वाले युवा CEO का स्टेटमेंट पढ़ लें, आपकी जरूरत बदल जाएगी

Zomato CEO deepinder goyal on hiring process Says we dont hire people looking for jobs: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट द रणवीर शो में गोयल ने जोमैटो की भर्ती प्रक्रिया का खुलासा करते हुए तमाम बातें कही।

Zomato CEO Deepinder Goyal
Zomato CEO deepinder goyal on hiring process Says we dont hire people looking for jobs: जॉब की तलाश में लोग अपनी फील्ड के मुताबिक अलग-अलग कंपनियों में सीवी भेजते हैं। यदि आपकी सीवी सेलेक्ट हुई तो फिर आपको लिखित टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आखिरकार नौकरी मिल जाती है। लेकिन हिंदुस्तान में एक ऐसी कंपनी है जो नौकरी खोज रहे लोगों को रोजगार नहीं देती है। कंपनी का नाम जोमैटो है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा है कि कंपनी उन लोगों को नौकरी पर नहीं रखती है जो नौकरी की तलाश में हैं। क्योंकि वे जिस तरह के उम्मीदवारों को नौकरी पर रखना चाहते हैं वे आमतौर पर बेरोजगार नहीं होते हैं।

हायरिंग में लगते हैं 8-12 महीने

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट द रणवीर शो में गोयल ने जोमैटो की भर्ती प्रक्रिया का खुलासा करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों को काम पर नहीं रखते हैं जो नौकरी की तलाश में हैं, क्योंकि जिस तरह के लोगों की हमें जरूरत है, वे नौकरी की तलाश नहीं करते हैं। उन्होंने जोमैटो में भर्ती प्रक्रिया काफी लंबी है। इसमें 8-12 महीने लग जाते हैं।

2018 में लॉन्च हुआ था जोमैटो

दीपिंदर गोयल ने 2008 में पंकज चड्ढा के साथ जोमैटो लॉन्च किया था। उनकी कंपनी स्विगी के बाद रेस्टोरेंट एग्रीगेशन और फूड डिलीवरी में देश के दो प्रमुख कंपनियों में से एक है। यह भी पढ़ें: फिर कांपी दिल्ली-एनसीआर की धरती, भूकंप के तेज झटकों के बाद घरों से बाहर निकले लोग


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.