Youtube Down: कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन हो गया था। इसकी वजह से लाखों कम्प्यूटर्स और लैपटॉप ने काम करना बंद कर दिया था। माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब यूट्यूब ने भी काम करना बंद कर दिया है। कई यूजर्स यूट्यूब का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
दोपहर डेढ़ बजे से होने लगी दिक्कत
यूट्यूब का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब ऐप और वेबसाइट पर वीडियो देखने में दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड भी नहीं हो रहा है। आज यानी सोमवार की दोपहर 1:30 बजे यूट्यूब का सर्वर डाउन होने की शिकायतें आने लगी थीं। वहीं 3:15 तक ये परेशानी और बढ़ गई।
YouTube Down: Google’s Video Streaming Site & App not Working for Some Users in India#YouTube #youtubeindia pic.twitter.com/q8LjwvOH1U
— TIME TO TREND (@VISHVA1115) July 22, 2024
---विज्ञापन---
कई यूजर्स की बढ़ीं मुश्किलें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब का इस्तेमाल करने वाले 43 प्रतिशत यूजर्स ने शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं 33 फीसदी यूजर्स को वीडियो अपलोड करने में दिक्कतें आ रही हैं। 23 प्रतिशत यूजर्स यूट्यूब की वेबसाइट का यूज नहीं कर पा रहे हैं।
क्या है वजह?
यूट्यूब अचानक से कैसे डाउन हो गया? इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। यूट्यूब ने भी अभी तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट और सपोर्ट पेज पर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। खबरों की मानें तो यूट्यूब के सर्वर में कोई छोटा ग्लिच होगा, जिसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा।
For those wondering why Studio is down. It’s a worldwide problem I was talking to @TeamYouTube on a chat and they said it’s a known problem and they are working on a fix. #youtubestudio #YouTube #youtubedown pic.twitter.com/saxY2sz2pD
— MiniMasterGG (@MiniMasterGG) July 22, 2024
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
बता दें कि यूट्यूब को लेकर हो रही समस्या के कारण लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा यूट्यूब पर वीडियो नहीं चल रहे हैं। दूसरे यूजर ने यूट्यूब को टैग करते हुए लिखा कि इस पर वीडियो अपलोड नहीं हो रहे हैं। यूट्यूब का सर्वर डाउन होने के कारण सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बाद चांदीपुरा वायरस ने मचाया हाहाकार, 32 की मौत; जानें क्या है लक्षण और बचाव के तरीके
यह भी पढ़ें- विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर क्या होगा फायदा? बिहार के बाद दो अन्य राज्यों ने भी की मांग