---विज्ञापन---

देश

कौन हैं पुसापति अशोक गजपति राजू? जो बने गोवा के नए राज्यपाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के सीनियर नेता राजू (74) गोवा के राज्यपाल के रूप में पीएस श्रीधरन पिल्लई की जगह ली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jul 26, 2025 17:13

पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। पूर्व टीडीपी नेता और गोवा के नवनियुक्त राज्यपाल ने कहा कि मुझे गोवा आकर बहुत खुशी हो रही है और मैं देश, विशेषकर गोवा के लोगों की सेवा करने के लिए भारत के संविधान की शपथ लेता हूं।

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि इस तरह के पद पर यह मेरा पहला काम है, लेकिन मुझे राजनीतिक में काफी लंबा अनुभव है। मुझे उम्मीद है कि और ज्यादा अनुभवों के साथ समृद्ध होऊंगा। वहीं, मैं लोगों से खास अपील की है कि वे सरकार के साथ मिलकर काम करें ताकि भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर आ सके।

कौन हैं अशोक गजपति राजू

पुसापति अशोक का जन्म 26 जून 1951 को चेन्नई में हुआ। फिलहाल, वो गोवा के 20वें गवर्नर के रूप में काम संभालेंगे। टीडीपी के सीनियर लीडर पुसापति अशोक ने PS श्रीधरन पिल्लई की जगह ली है। पुर्व राज्यपाल पिल्लई को गुरुवार वाले दिन फेयरवेल दी गई। उन्होंने 2014 से लेकर 2018 तक सिविल एविएशन मंत्री के रूप में सर्विस दीं। वह आंध्र प्रदेश सरकार में भी मिनिस्टर पोस्ट पर काम कर चुके हैं।  

2014 के चुनाव में दर्ज की जीत

अशोक गजपति राजू कई अहम पदों पर मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने विजयनगरम सीट पर दर्ज की थी। पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में सिविल एविएशन मंत्री के तौर पर उन्होंने काम किया। अशोक गजपति राजू ने साल 2018 में मोदी सरकार से रिजाइन दे दिया था। अशोक गजपति राजू आंध्र प्रदेश में 5 बार तेलुगू देशम के एमएलए और पोलित ब्यूरो पार्टी के सदस्य भी रहे हैं। फिलहाल, काफी समय से राजनीति में एक्टिव नहीं है।

ये भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, ट्रंप-मैक्रो को छोड़ा पीछे

First published on: Jul 26, 2025 02:38 PM