---विज्ञापन---

5,785 करोड़ प्राॅपर्टी…पेशे से डाॅक्टर, जानें लोकसभा चुनाव फेज-2 के सबसे अमीर उम्मीदवार के पास और क्या-क्या?

Richest Lok Sabha Candidate in Phase-2: आंध्रप्रदेश की गुंटूर सीट से टीडीपी प्रत्याशी पेम्मासामी चंद्रशेखर लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज के सबसे अमीर प्रत्याशी है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 23, 2024 09:31
Share :
Richest Lok Sabha Candidate in Phase-2 Pemmasamy Chandrasekhar
गुंटूर से टीडीपी प्रत्याशी पेम्मासामी चंद्रशेखर

Richest Lok Sabha Candidate in Phase-2: लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। आंध्रप्रदेश में भी चौथे चरण में 13 मई को विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा की 25 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए नामांकन जमा कराने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है। इस बीच गुंटूर से टीडीपी के उम्मीदवार पेम्मासामी चंद्रशेखर ने नामांकन दाखिल किया है। चुनावी हलफनामे के अनुसार वे अब तक देश के सबसे अमीर उम्मीदवार है। उनके पास 5,785 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

NRI डाॅक्टर से नेता बने डाॅ. शेखर का परिवार गुंटूर जिले के बुर्रिपोलम में रहता है। यहां से उनके पिता नरसरावपेट चले गए जहां उन्होंने एक होटल चलाया। वहीं शेखर ने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से MBBS किया। इसके बाद वे मास्टर की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए।

---विज्ञापन---

अमेरिका की कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदार हैं डाॅ. शेखर

अमेरिका में मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने के बाद उन्होंने सामान्य चिकित्सा में प्रैक्टिस की। जानकारी के अनुसार डाॅ. शेखर की अधिकांश संपत्ति अमेरिका में है। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार साल 2012-13 में उनकी आय 3.68 लाख रुपए थी। इसी साल उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 605 करोड़ रुपए कमाए। डाॅ. शेखर और उनकी पत्नी एक कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदार हैं।

जानकारी के अनुसार डाॅ. शेखर 2014 से ही गुंटूर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। गुंटूर सीट से दो बार के सांसद गल्ला जयदेव के राजनीति छोड़ने के बाद टीडीपी ने उन्हें इस सीट से प्रत्याशी बनाया है।

---विज्ञापन---

आध्रंप्रदेश में त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि आंध्रप्रदेश में भाजपा और टीडीपी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं वाईएसआर कांग्रेस और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम जगनमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला को पार्टी में शामिल कराकर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। चुनाव में दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण की पार्टी जन कल्याण पार्टी भी मैदान में है। उन्होंने भाजपा और टीडीपी के साथ गठबंधन किया है।

ये भी पढ़ेंः कितने अमीर हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया? कहां से ले रखा है कर्ज?

ये भी पढ़ेंः सूरत में BJP के ‘ऑपरेशन निर्विरोध’ से चारों खाने चित्त हुई कांग्रेस, जानें कैसे नामांकन से पहले ही तय हो गई थी जीत?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 23, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें