TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

मीरा मांझी कौन हैं, जिनके घर पर PM Modi ने ली चाय की चुस्की; राम मंदिर उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित

Meera Manjhi in Hindi: अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करने के बाद PM Modi ने मीरा मांझी के घर पर रुककर चाय पी। इसके बाद से मीरा चर्चा में हैं।

Meera Manjhi के घर पर PM Modi ने पी चाय
Who is Meera Manjhi in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर हैं। यहां उन्होंने नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मीरा मांझी के घर पर रुककर चाय भी पी। कौन हैं मीरा मांझी? मीरा मांझी उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करने के बाद मीरा के घर पर रुके और चाय पी। उन्होंने परिवार के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। मीरा मांझी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का मिला आमंत्रण केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पीएम मोदी का वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी से मुलाकात की और उन्हें 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आमंत्रित किया। बच्चों को प्रधानमंत्री ने दिया ऑटोग्राफ प्रधानमंत्री मोदी जब मीरा मांझी से मुलाकात करने पहुंचे तो उस दौरान वहां पर कई बच्चे मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ लिया और उनके साथ सेल्फी भी ली। 'उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं मीरा मांझी' राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बहन मीरा मांझी के घर जाकर उन्हें 22 जनवरी को प्रमभु श्रीराम के भव्य मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन कैसा है? अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन राम मंदिर देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खासतौर पर विकसित किया है। इस जंक्शन से देश के दूरदराज इलाकों से भी लोग ट्रेन के जरिए अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम का दर्शन कर सकेंगे। इस जंक्शन में सांस्कृतिक और विकसित भारत की झलक दिखाई देती है। अयोध्या में 51 जगहों पर पीएम मोदी के ऊपर की गई पुष्प वर्षा बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या पहुंचने पर रोड शो किया। इस दौरान 51 जगहों पर उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई। कई जगहों पर संतों ने उनका स्वागत किया। यही नहीं, 23 संस्कृत विद्यालयों के 1895 छात्रों ने शंख बजाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। यह भी पढ़ें: कौन थे कोठारी बंधु, जिनकी बहन को भेजा गया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण 6 और Vande Bharat ट्रेनें मिलीं देश को, वैष्णो देवी भक्तों के लिए भी खुशखबरी, जानें रूट और टाइमिंग


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.