---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक अरेस्ट, 21 घंटे की तलाशी के बाद ED ने किया गिरफ्तार

West Bengal minister jyotipriya mallick arrested: राशन भ्रष्टाचार मामले में गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे ज्योतिप्रिय मल्लिक के साल्ट लेक स्थित घर की तलाशी शुरू की गई थी।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 27, 2023 07:44
Share :
West Bengal minister jyotipriya mallick arrested

West Bengal minister jyotipriya mallick arrested: पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री और फिलहाल वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशन वितरण घोटाला मामले में ED की टीम बंगाल के मंत्री के पिछले 21 घंटे से तलाशी अभियान चला रही थी। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने पर ED की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और CGO कॉम्पलेक्स स्थित अपने दफ्तर ले गई।

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की टीम तलाश के लिए मंत्री के साल्ट लेक स्थित घर पर पहुंची थी। गुरुवार रात करीब 9 बजे कथित तौर पर मंत्री के घर के बाहर भारी संख्या में केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती कर दी गई। उनके घर के बाहर पुलिस बैरिकेड्स लगा दिए गए।

---विज्ञापन---

गुरुवार सुबह ED ने शुरू की थी तलाशी

बताया जा रहा है कि ED ने राशन भ्रष्टाचार मामले में गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे ज्योतिप्रिय मल्लिक के साल्ट लेक स्थित घर की तलाशी शुरू की थी। ज्योतिप्रिय के साल्ट लेक स्थित घर के अलावा केंद्रीय एजेंसी ने उत्तरी कोलकाता में उनके पैतृक घर की भी तलाश ली।

बता दें कि ज्योतिप्रिय का नाम हाल ही में तब सामने आया जब ED ने राशन भ्रष्टाचार के आरोप में व्यवसायी बकीबुर रहमान के घर पर छापा मारा था। इसके बाद ED की टीम गुरुवार सुबह करीब 7 बजे ज्योतिप्रिय के घरों पर पहुंची। वहीं, उनके सहायक अमित डे के दो फ्लैटों की भी तलाशी ली गई थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 27, 2023 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें