TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

VIDEO: ‘मुस्लिमों के लिए क्या किया…’, युवक ने बंगाल के विधायक से पूछा सवाल, जड़ दिया थप्पड़, लोग रह गए हक्के-बक्के

West Bengal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक युवक ने एआईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को सरेआम मंच पर थप्पड़ जड़ दिया। यह देख लोग हक्के-बक्के रह गए। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। नौशाद अहमद ने इस कांड के पीछे तृणमूल कांग्रेस पार्टी की हाथ होना बताया है। विधायक भूख हड़ताल पर […]

नौशाद अहमद ने इस कांड के पीछे तृणमूल कांग्रेस पार्टी की हाथ होना बताया है।
West Bengal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक युवक ने एआईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को सरेआम मंच पर थप्पड़ जड़ दिया। यह देख लोग हक्के-बक्के रह गए। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। नौशाद अहमद ने इस कांड के पीछे तृणमूल कांग्रेस पार्टी की हाथ होना बताया है। विधायक भूख हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मियों के बीच पहुंचे थे, तभी उनके साथ ये घटना हुई।

कर्मचारियों के मंच पर थे विधायक 

दरअसल, कोलकाता के शहीद मीनार पार्क स्थित संग्रामी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले डीए की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी भूख हड़ताल पर हैं। शनिवार को विधायक नौशाद सिद्दीकी उनके बीच पहुंचे। वे कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। तभी भीड़ में से एक युवक उठा। वह मंच पर पहुंचा और विधायक के सामने खड़ा हो गया। उसने अपने पेट में बंधी पट्टी को दिखाते हुए पूछा कि अल्पसंख्यकों (मुस्लिमों) के लिए क्या कर रहे हो?

लोग पकड़ने के लिए लपके, मगर...

विधायक नौशाद ने अभी जवाब भी नहीं दिया था कि उस युवक ने उन पर हाथ छोड़ दिया। यह देख मंच पर मौजूद कुछ लोग युवक को पकड़ने के लिये लपके। लेकिन नौशाद ने कहा कि उसे अकेला छोड़ दो। यह नाटक है। उसे फंसाने की साजिश है। उन्होने यह भी कहा कि डीए कार्यकर्ताओं के मंच पर टीएमसी कार्यकर्ताओं को भेजने की साजिश रची जा रही है।

मंच पर मिला था धमकी भरा पोस्टर

बता दें की लंबे समय से सरकारी कर्मचारी डीए की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। एक दिन धरना मंच पर एक पोस्टर मिला था। जिस पोस्टर में यह लिखा था की धरना मंच पर बम से हमला कर उड़ा देंगे। आंदोलनकारियों ने थाने में शिकायत भी की थी। जिसके बाद अब विधायक के ऊपर थप्पड़ मरने की घटना सामने आई है, जो पुलिस सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल है। कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट। यह भी पढ़ें: दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कल से, अखिलेश यादव पहुंचे कोलकाता, ममता से आज करेंगे मुलाकात


Topics:

---विज्ञापन---