West Bengal Lok Sabha Election 2024 : 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। बंगाल की राजनीति में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है। यह राज्य भाजपा के लिए सबसे मुश्किल राज्यों में से एक माना जाता है। इस रिपोर्ट में पढ़िए तीनों सीटों पर मतदान के लिए तैयारी कैसी है और यहां का चुनावी गणित क्या कहता है।
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान की ऐसी है तैयारी
Watch: Voting will be held on three seats in West Bengal in the first phase on April 19, due to which strict security arrangements have been made. Security forces have been deployed at all polling stations. pic.twitter.com/Cqt9kzfqF2
— IANS (@ians_india) April 18, 2024
---विज्ञापन---
42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल की जिन 3 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है वो जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूच बिहार हैं। इनमें से सबसे ज्यादा फोकल कूच बिहार सीट पर है। इस सीट से भाजपा के निशीथ प्रमाणिक चुनाव लड़ रहे हैं जिनके सामने टीएमसी के जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया हैं। बता दें कि इस संसदीय क्षेत्र में 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा हुई थी जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी। टीएमसी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान में भी इस घटना को मुद्दा बनाया है।
तीनों सीटों पर किस पार्टी ने किसे बनाया है प्रत्याशी?
जलपाईगुड़ी सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद जयंत रॉय को फिर से टिकट दिया है। वहीं, टीएमसी ने इस सीट से निर्मल चंद्र रॉय को उम्मीदवार बनाया है। अलीपुरद्वार से भाजपा के टिकट पर मदारीहाट विधानसभा सीट से विधायक मनोज तिग्गा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने टीएमसी के प्रकाश चिक बरायक ताल ठोक रहे हैं। वहीं, कूच बिहार से भी भाजपा ने वर्तमान सांसद प्रमाणिक को मौका दिया है। उनके सामने टीएमसी के जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया चुनावी मैदान में हैं।
अलीपुरद्वार में पोलिंग स्टेशन पर EVM ले जाते कर्मचारी
#WATCH | West Bengal: Polling parties in Alipurduar leave with EVMs for their respective polling stations for the first phase of #LokSabhaElections2024, which will be held tomorrow. pic.twitter.com/WeGJpVZfID
— ANI (@ANI) April 18, 2024
पिछले चुनाव में तीनों सीटों का कैसा रहा था रिजल्ट?
2019 के लोकसभा चुनाव में इन तीनों की सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। 2021 के विधानसभा चुनाव में कूच बिहार और अलीपुरद्वार भाजपा के लिए अच्छी खबर लाए थे। कूच बिहार संसदीय क्षेत्र में आने वाली 7 और अलीपुरद्वार में आने वाली 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। लेकिन जलपाईगुड़ी संसदीय क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों में से टीएमसी आगे रही थी और उसने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि भाजपा के खाते में 2 सीटों आई थीं।
वोटिंग को लेकर निर्वाचन आयोग की कैसी है तैयारी?
निर्वाचन आयोग के अनुसार 19 अप्रैल को पहले चरण के के लिए तीनों सीटों पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) या इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान तैनात किए जाएंगे। केंद्रीय बलों की कम से कम 112 कंपनियां और राज्य पुलिस के 4500 कर्मचारी कूच बिहार में तैनात होंगे। वहीं, अलीपुरद्वार में 63 कंपनियों के साथ 2454 पुलिस कर्मी और जलपाईगुड़ी में 75 कंपनियों के साथ 3077 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट को घर बैठे करें डाउनलोड, जानें क्या है प्रोसेस
ये भी पढ़ें: वोटर ID नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट, ये कागज हैं जरूरी
ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम? जानें पूरी प्रक्रिया