TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘जान देने को तैयार, देश को बांटने नहीं दूंगी…’, कोलकाता में नमाजियों के बीच पहुंचीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- हम दंगे नहीं चाहते

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को ईद के मौके पर अपने भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ कोलकाता में रेड रोड पर नमाजियों की बीच पहुंचीं। यहां लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी और गले लगकर एक-दूसरे को त्योहर की मुबारकबाद दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने […]

Mamta Banerjee
West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को ईद के मौके पर अपने भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ कोलकाता में रेड रोड पर नमाजियों की बीच पहुंचीं। यहां लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी और गले लगकर एक-दूसरे को त्योहर की मुबारकबाद दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं। हम दंगे नहीं चाहते। हम देश में बंटवारा नहीं चाहते। जो लोग देश को विभाजित करना चाहते हैं, मैं आज ईद पर वादा करती हूं। मैं अपनी जान देने को तैयार हूं। लेकिन मैं देश को विभाजित नहीं होने दूंगी।

मुझे गदर पार्टी से लड़ना है और एजेंसियों से भी 

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें। किसी की न सुनें। उन्होंने बीजेपी को गदर पार्टी करार दिया। कहा कि एक गदर पार्टी जिसके साथ मुझे लड़ना है। मुझे एजेंसियों से भी लड़ना है। मैं उनसे लड़ती हूं, क्योंकि मेरे पास ऐसा करने का साहस है, लेकिन मैं झुकने को तैयार नहीं हूं। उन्होंने कहा कि कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है। यह मेरा आज आपसे वादा है। चुनाव में एक साल है। देखें कि कौन निर्वाचित होगा और कौन नहीं? ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा। आज संविधान बदला जा रहा है, इतिहास बदला जा रहा है। वे एनआरसी लाए। मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।

अभिषेक बोले- बंटवारा करने वाला शैतान बुरा

वहीं, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि न खुदा, न अल्लाह, न भगवान बुरा है, अगर बुरा है तो इंसान में बंटवारा करने वाला शैतान बुरा है। मेरे, आपके रगों में जो खून है उसका मजहब क्या है? उसका मजहब इंसानियत है। जो लोग यहां रहने के लिए सर्टिफिकेट मांगते हैं, मैं उनको कहुंगा कि वह पहले अपना सर्टिफिकेट दिखाएं फिर देशवासियों से सर्टिफिकेट मांगें। यह भी पढ़ें: Eid-ul-Fitra 2023: देशभर में ईद का जश्न, दिल्ली-मुंबई की मस्जिदों में उमड़े नमाजी, पटना में CM नीतीश गांधी मैदान पहुंचे


Topics:

---विज्ञापन---