---विज्ञापन---

West Bengal Budget: ममता सरकार ने महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया, युवाओं के लिए 350 करोड़ के स्टार्टअप फंड का ऐलान

West Bengal Budget: पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के DA में 3% का इजाफा किया है। बुधवार को वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में सत्र 2023-24 का बजट पेश किया। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार ने घर खरीदारों के लिए स्टैंप ड्यूटी में छूट 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। बता […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 16, 2023 11:57
Share :
West Bengal Budget, West Bengal Budget 2023, West Bengal Government, Bengal Finance Minister Chandrima Bhattacharya, Chandrima Bhattacharya, Mamta Banerjee, CM Mamta Banerjee, Pm Narendra Modi, BBC News, IT Raid BBC
बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आज राज्य का बजट पेश करते हुए बड़ी राहत की घोषणा की।

West Bengal Budget: पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के DA में 3% का इजाफा किया है। बुधवार को वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में सत्र 2023-24 का बजट पेश किया। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार ने घर खरीदारों के लिए स्टैंप ड्यूटी में छूट 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है।

बता दें कि स्टांप ड्यूटी एक ऐसा कर है जो एकल संपत्ति खरीद या दस्तावेजों पर लगाया जाता है। इससे पहले कि किसी दस्तावेज को वैध रूप से इस्तेमाल किया जा सके, एक भौतिक राजस्व स्टाम्प को उस पर चिपकाया जाना चाहिए या उस पर अंकित किया जाना चाहिए। ताकि यह दिखाया जा सके कि स्टाम्प शुल्क का भुगतान किया गया था।

---विज्ञापन---

लंबे समय से DA बढ़ाने के लिए कर्मचारी कर रहे थे विरोध

वहीं, वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 34 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। कर्मचारियों ने विरोध किया कि केंद्र सरकार 35% भुगतान कर रही है, उससे यह कम है।

बंगाल सरकार के कर्मचारी पिछले कुछ महीनों से डीए बढ़ोतरी का विरोध कर रहे थे। इससे कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत मिलेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – वोट डालने के बाद CM माणिक साहा बोले- भाजपा भरोसे के साथ फिर बनाएगी सरकार

West Bengal Budget, West Bengal Budget 2023, West Bengal Government, Bengal Finance Minister Chandrima Bhattacharya, Chandrima Bhattacharya, Mamta Banerjee, CM Mamta Banerjee, Pm Narendra Modi, BBC News, IT Raid BBC

सरकार की अन्य घोषणाएं

  • युवा उद्यमियों को 5 लाख रुपए तक का विस्तार करने के लिए 350 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड।
  • तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से 12 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसमें ‘रास्ताश्री’ परियोजना में रखरखाव शामिल है।
  • सरकार ने 2023-24 और 2024-25 के लिए चाय बागानों पर कृषि आय कर माफ करने की घोषणा की।

और पढ़िए – पीएम मोदी ने त्रिपुरा के मतदाताओं से की रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील

मुख्यमंत्री ममता ने भाजपा पर किया हमला

बीबीसी पर आईटी रेड को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना से सरकार चला रही है। यह न केवल प्रेस की स्वतंत्रता को प्रभावित कर रहा है, देश में कोई मीडिया नहीं बचेगा। मीडिया पहले से ही उनके द्वारा नियंत्रित है। मीडिया अपनी आवाज नहीं उठा सकता।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 15, 2023 03:50 PM
संबंधित खबरें