---विज्ञापन---

Weather Update Today: उत्तर भारत में शुष्क रहेगा मौसम, तटीय इलाकों में तूफान की चेतावनी; IMD का ताजा अपडेट

IMD Weather Update: मौसम को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। दिवाली के आसपास मौसम का मिजाज बिगड़ता दिख रहा है। कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कई राज्यों से मानसून की लगभग वापसी हो चुकी है। विभाग की ओर से कहा गया है कि उत्तर भारत का मौसम शुष्क रहेगा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 23, 2023 07:38
Share :
IMD Alert, Weather News, IMD Weather Alert

IMD Weather Update: मौसम का ताजा अपडेट आईएमडी ने जारी कर दिया है। फिलहाल गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ उत्तरी उत्तर पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में मौसम अभी शुष्क रहेगा। समुद्री तूफान सितरंग का प्रभाव तटीय इलाकों में दिख सकता है। बंगाल के दक्षिण और ओडिशा के उत्तरी इलाकों में इसका असर रहेगा। इन इलाकों में 23 से 25 तक खतरे का अलर्ट दिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिवाली पर बंगाल में बारिश का अलर्ट दिया है।

यह भी पढ़ें-Delhi AQI: 6 साल बाद एक्यूआई पहुंचा 313, पूरे हफ्ते बेहद ‘जहरीली’ रहेगी दिल्ली की हवा

---विज्ञापन---

चक्रवाती तूफान यहां 25 अक्टूबर तक पहुंच सकता है। विभाग ने कहा है कि उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन का रूप ले चुका है। चक्रवात के कारण यहां भारी बारिश 25 से 27 अक्टूबर के बीच हो सकती है। 23 अक्टूबर को भी विभाग की ओर से बंगाल, ओडिशा समेत 12 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। यानी हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है। कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं।

दिल्ली में प्रदूषण बिगाड़ रहा हालात

दिल्ली एनसीआर में लगातार हवा खराब हो रही है। यहां प्रदूषण ने हालात बिगाड़े हैं। मौसम शुष्क बना हुआ है। ठंड का असर बढ़ रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने कहा है कि बढ़ रहा प्रदूषण सेहत के लिए काफी हानिकारक है। सुबह-शाम को सर्दी का असर दिखेगा। विभाग ने पूर्वी भारत में बारिश की आशंका 23 अक्टूबर को जताई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-‘पत्नी की हत्या करने वाली मेरी बेटी को माफ कर दो’…क्यों पिता ने कोर्ट से लगाई ऐसी गुहार?

इसके अलावा दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी बारिश हो सकती है। कहीं भारी बारिश से इन्कार नहीं किया जा सकता। आईएमडी ने 12 राज्यों में येलो अलर्ट दिया है। ओडिशा और बंगाल के अलावा चक्रवात से बारिश मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में हो सकती है। ओडिशा के 8 तटीय जिलों में बारिश का हाई अलर्ट है। सुबह से ही बारिश शुरू हो जाएगी।

110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आएगा तूफान

हालांकि यहां से मानसून लौट चुका है। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों तक 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तूफान आने की आशंका है। जिसे कारण बंगाल में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली में फिलहाल अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। यहां पर 32 से 33 डिग्री सेल्सियस तक टेंपरेचर रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा। अगले 3 दिन तक धुंध छाए रहने की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 23, 2023 07:38 AM
संबंधित खबरें