Weather Update Today 20 September : आज 20 सितंबर 2023 है और देशभर के मौसम में उतार-चढ़ाव का उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मानसून की सक्रियता कम होने के बाद देश के राज्य में भारी बारिश की तीव्रता में कमी आई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मानसून अभी विदा नहीं हुआ है, हलांकि इसकी सक्रियता में कम आई है।
मौसम विभाग के मुताबित बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवर्ती मौसम प्रणाली सक्रिय होती दिख रही है। इसके कारण पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के नजदीक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 19.09.2023#imd #weatherupdate #india #Bengal #Saurashtra #kutch #heavyrainfall #monsoon #weatherupdate #Odisha #Jharkhnad #Odisha
YouTube : https://t.co/FgqdebwXf6
Facebook : https://t.co/jYivSLfPRu@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/kpyIiIJcnc---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 19, 2023
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इसके कारण आज भी देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके कारण पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसढ़ समेत कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही के बीच आज हल्की बारिश यानी बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से मिलती रहेगी।
इस बीच देश के कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश में शिंकुला, बारालाचा और रोहतांग दर्रे में मंगलवार हल्का हिमपात हुआ।
- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम बारिश की संभावना है।
- पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, दक्षिण राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, सौराष्ट्र, कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
- जम्मू, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों बारिश होने की संभावना है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें