TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

15 राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट किया जारी; राजस्थान में चुनावी मौसम ढला तो कुदरत ने दिखाया रंग

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने कम वायु दाव के चलते भारत के आधे से ज्यादा हिस्से में हल्की से मध्यम बूंदाबांदी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया।

बारिश और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी। (File Photo)
IMD Alert For Rain and Hail Storm in several States, नई दिल्ली: राजस्थान और तेलंगाना समेत देश के पांच राज्यों में इन दिनों चुनावी मौसम ढलते सूरज की तरह नजर आ रहा है तो इसी के साथ अब कुदरत ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम वायु दबाव के धीरे-धीरे उत्तर की तरफ बढ़ रहे होने के कारण और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते देश के आधे से ज्यादा हिस्सों में आने वाले तीन दिन तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

दिल्ली समेत कई राज्यों होगी हल्की बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से पूर्वानुमान जारी किया गया है कि 28 नवंबर तक राजधानी दिल्ली समेत देश के बड़े हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। इनमें गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं। बूंदाबांदी के साथ एक ओर ठंड में बढ़ोतरी होगी, वहीं लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 26 नवंबर को गुजरात में तो 26 से 28 नवंबर तक मराठवाड़ा में बारिश की संभावना है। इसी के साथ अगले 24 घंटे में उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में और दक्षिणी राजस्थान में भी बूंदाबांदी हो सकती है। दरअसल, इसके पीछे की वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी में कम वायु दाब बना और यह उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। इसी का असर है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चलने लग गई हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी सुरंग से आई Good News, मजदूरों के काफी करीब हैं हम राजस्थान और महाराष्ट्र के कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान से होकर गुजर रहा है, यह बाड़मेर,जालौर, सिरोही ज़िले में येलो अलर्ट, जहां मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का कारक बन सकता है। तामपान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है। यह भी पढ़ें: Telangana चुनाव 2023 में 3 दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी, जानें किन सीटों पर कांटे की टक्कर? उधर, मौसम की जानकारी रखती वेबसाइट स्काइमेट वेदर के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप 27 नवंबर को केरल, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार और तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में कुछ जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इससे पहले मुंबई और आसपास मध्यम बारिश हो भी चुकी है।


Topics: