Weather Update Today : देश के तमाम हिस्सों में मॉनसून पहुचा चुका है और पिछले कुछ दिनों से देश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। पहाड़ों पर कई इलाकों में लगातार हो रही मॉनसून की बारिश लोगों के आफत बन गई है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश कई तक लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की खबरें लगातार सामने आ रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है।
महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झरखंड, ओडिसा समेत तमाम राज्यों में लोगों को बारिश की वजह से गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
Recent Satellite Imagery shows convective clouds with the possibility of light to moderate spells of rainfall and thunderstorms over Saurashtra & Kutch, south Gujarat Region & North Konkan, Northwest Madhya Pradesh, Chhattisgarh & adjoining areas of East Madhya Pradesh, pic.twitter.com/5fSZrPldIP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 30, 2023
---विज्ञापन---
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग जगहों पर मुसलाधार बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड बारिश की संभावना है।
Weekly Weather Briefing (Hindi) 29.06.23#IMD #Heavyrainfall #Rain #weather #monsoon #monsoon2023 #WeatherUpdates #WeatherForecast
YouTube: https://t.co/XzJfoUsTNA
Facebook: https://t.co/BWVQ7rVTEl@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/OQrqJWIQDp— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 29, 2023
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें