Weather Update Today : मौसम के मोर्चे पर देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। अच्छे मॉनसून के लिए देश लागातार माकूल हालात बने हुए हैं और मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बीच अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय लगातर मजबूत होते जा रहा है और गुजरात-महाराष्ट्र के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। एमआईडी के अनुसार बिपरजॉय प्रचंड रूप ले लिया है।
एमआईडी मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय 15 जून की दोपहर तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और पाकिस्तान के कराची से चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने के आसार हैं। इस दौरान 125 से 135 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार हवा यानी तूफान चल सकता है।
Cyclone Warning for Saurashtra and Kutch Coasts: Orange Message. VSCS BIPARJOY at 0530IST of today about 300km WSW of Porbandar, 290km SW of Devbhumi Dwarka, 340km SSW of Jakhau Port, 350km SSW of Naliya. To cross near Jakhau Port (Gujarat) by the evening of 15th June as VSCS. pic.twitter.com/WM61VMdvxc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 13, 2023
---विज्ञापन---
इस बीच आज भी उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार की तरह आज भी सूरज की तपिश और गर्मी का कहर जारी रहने के आसार है। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत के कई इलाकों में भीषण गर्मी के बीच हीटवेव की स्थिति आज भी बने रहने की संभावना हैं। इसके बाद जून के तीसरे सप्ताह में राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बरिश हो सकती है।
Cyclone Alert for Saurashtra and Kutch Coast: Orange Message. ESCS BIPARJOY weakened into VSCS and lay at 2330IST today, about 310km SW of Porbandar, 320km SW of Devbhumi Dwarka, 380km SSW of Jakhau Port. To cross near Jakhau Port (Gujarat) by evening of 15th June as VSCS. pic.twitter.com/5ONUhDthOG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 12, 2023
क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली नमी से भरी दक्षिण-पश्चिमी हवा के कारण हल्की वर्षा हो सकती है। जो राजस्थान और दक्षिण हरियाणा को पार करते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय के कारण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी।
वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आँधी के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें