- पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़,असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
- पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
- इसके साथ ही पश्चिमी हिमालयी इलाके, पूर्वी विदर्भ, तमिलनाडु, तेलंगाना, कोंकण और गोवा समेत कई जगहों पर हल्की बारिश संभव है।
Weather Forecast 4 October : दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के बीच देश के मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है। कई जगहों पर जहां बारिश हो रही है, वहीं मानसून की वापसी के कारण कुछ जगहों पर मौसम शुष्क हो गया है। वहीं ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। इस बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोगों को सुबह और शाम गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर जल्द ही उत्तर भारत के मैदानी इलकों में देखी जा सकती है।
मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल
आईएमडी (IMD) का अनुसार अगले 2-3 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी और पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए हालात अनुकूल होती जा रही है। हालांकि कई जगहों पर मानसून जाते-जाते भी बारिश कर रही है।
ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार समेत कई जगहों पर बारिश
आईएमडी (IMD) ने बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में हल्की सो मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश के आसार जताएं हैं। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर देश के कई हिस्सों में देखा जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को भी पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार समेत कई राज्यों बारिश होने के पूरे आसार हैं। निम्न दबाव का सबसे ज्यादा असर उत्तरी छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व झारखंड में देखी जा सकती है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 03.10.2023#imd #WeatherUpdate #Kerala #jharkhand #odisha #westbengal #Sikkim #UttarPradesh #assam #Meghalaya #Chhattisgarh
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/L4pWGPBvUJ
Facebook : https://t.co/THXH1ScXUT @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/k1YZft4kbV— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 3, 2023
दिल्ली-एनसीआर में भी गिर रहा तापमान
दिल्ली-एनसीआर के मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है। मौसम के तापमान में कमी देखी जा रही है। यहां भी सुबह और शाम लोगों को गुलाबी ठंडक का एहसास होने लगा है। हालांकि दिन में मौसम थोड़ा गर्म रह रहा है। पिछले तीन से चार दिन में मौसम के न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री तक की कमी आई है।
सुबह के समय हल्की धुंध की संभावना
दिल्ली में एक अक्तूबर को जहां न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री था, तो मंगलवार 3 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि अगले तीन से चार दिनों तक सुबह के समय हल्की धुंध देखी जा है।
#SouthwestMonsoon #withdrawalMonsoon #Monsoon2023 #Monsoon @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 3, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 4 अक्टूबर को देश के कई जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम तो कहीं-कहीं तेज बारिश भी होने आसार हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें