Weather Alert: इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश का ये दौर जारी रहेगा। इस बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कई इलाकों में ये आफत बनकर टूटी है। कई इलाकों में नदियां उफान पर है और खतरे के निशान से उपर बह रही है। जिससे बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक मध्य, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण भारत में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिमी हिमालय पर भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है।
एमआईडी ने अगले तीन चार दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है।
वहीं केरल के कई इलाकों में 4 अगस्त तक भारी बारिश होने की आशंका है। इसके लिए एमआईडी ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। आपको बता दें कि रेड अलर्ट भारी से बहुत भारी बारिश के लिए जारी किया जाता है।
इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज भी उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों बारिश होने के आसार हैं।
वहीं राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है जिससे जुलाई के महीने में 66 साल बाद सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जुलाई महीने में पूरे राजस्थान में औसतन 270 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि अबतक के औसत 161.4 मिलीमीटर से 67 प्रतिशत से ज्यादा है।
वहीं निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभावना है। राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।