Weather Alert: मौसम ने एकबार देशभर में अपना मिजाज बदला है और कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताया है।
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में तेज वर्षा हो रही है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश की संभावना जताया है। इसके साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी वर्षा के आसार हैं। असम, मेघालय, मिजोरम और नगालैंड में आज गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।