TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Waqf Act पर पीएम मोदी से क्यों मिला दाऊदी बोहरा समुदाय का डेलिगेशन? प्रधानमंत्री ने कही ये बात

देश में वक्फ संशोधन अधिनियम पर सियासत हो रही है। विपक्ष ने इस एक्ट को लेकर सरकार को घेरा और इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस बीच दाऊदी बोहरा समुदाय के डेलिगेशन ने वक्फ कानून को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

दाऊदी बोहरा समुदाय के एक डेलिगेशन ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
देश में एक तरफ वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ इसका समर्थन भी हो रहा है। इस बीच वक्फ कानून को लेकर दाऊदी बोहरा समुदाय के डेलिगेशन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी से क्यों मिला दाऊदी बोहरा समुदाय का डेलिगेशन? दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की और वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति में अपना पूर्ण विश्वास जताया और उनके नेतृत्व में देश के समावेशी विकास की सराहना की। यह भी पढ़ें : Waqf Act: अगले आदेश तक वक्फ में कोई नई नियुक्ति नहीं, SC ने सरकार को दिया 7 दिन का समय

पीएम मोदी ने क्या कहा?

दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि यह अधिनियम उनकी लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसे केंद्र सरकार ने पूरा कर उनके हितों की रक्षा की है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि उनकी सरकार देश के सभी वर्गों की कल्याण के लिए समर्पित है।

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ पर दाखिल याचिकाओं पर चल रही सुनवाई

आपको बता दें कि संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा गया था, जहां से इस विधेयक को मंजूरी मिल गई। अब यह विधेयक कानून बन गया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाएं दाखिल की गईं, जिस पर सुनवाई चल रही है। यह भी पढ़ें : वक्फ के खिलाफ लड़ने वाले सारे वकील-जज हिंदू, वीडियो के जरिए समझें पूरा मामला


Topics:

---विज्ञापन---