---विज्ञापन---

देश

विशाखापट्टनम में नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार ढही, 7 लोगों की मौत

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित वराह लक्ष्मी स्वामी मंदिर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। मंदिर की दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए। हादसे के समय मंदिर में चंदनोत्सव चल रहा था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 30, 2025 07:38
Visakhapatnam temple wall collapse
Visakhapatnam temple wall collapse

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार की रात श्री वराह लक्ष्मी स्वामी मंदिर की दीवार ढह गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए। जब ये हादसा हुआ उस समय मंदिर में चंदनोत्सव चल रहा था। मामले में कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एनडीएआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी है। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर आपदा और गृहमंत्री वंगलापुड़ी अनिता भी पहुंची औ राहत कार्यों का जायजा लिया।

---विज्ञापन---

बता दें कि भगवान वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। ऐसे में भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त सिंहगिरी पहुंचे। इसके लिए स्वामीजी को प्रातः 1 बजे सुप्रभात सेवाके साथ जगाया गया। इसके बाद भगवान के शरीर पर लगे चंदन को चांदी के चम्मच से हटाया गया। भगवान के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं, जो अपने वास्तविक रूप में आ गए थे।

ये भी पढ़ेंः ‘कंगाल’ पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे’; BSF की जवानों के लिए एडवाइजरी, पाक रेंजर्स को भेजा विरोध पत्र

दर्शन के लिए लगी थी लंबी कतारें

इसके बाद मंदिर के वंशानुगत ट्रस्टी पुसापति अशोक गजपति राजू और उनके परिवार के सदस्यों को पहला वास्तविक दर्शन कराया गया और उन्हें चंदन अर्पित किया गया। बाद में राजस्व मंत्री अंगनी सत्य प्रसाद ने राज्य सरकार और टीडीपी की और रेशमी वस्त्र भेंट किए। गौरतलब है कि भगवान के वास्तविक दर्शन के लिए मंगलवार दोपहर से ही सिंहगिरी में भारी भीड़ उमड़ी थी। केशखंडशाला के सामने कल्याणम मैदान में लगाई गई निशुल्क दर्शन की कतारें भक्तों से भरी थीं।

ये भी पढ़ेंः ‘कंगाल’ पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की गीदड़भभकी, कहा- भारतीय दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 30, 2025 07:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें