TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

20 यात्रियों की मौत की वजह कैसे बना एक बाइक वाला? कुर्नूल बस हादसे से पहले का CCTV फुटेज वायरल

Viral Video before Andhra Bus Tragedy: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में बस में आग कैसे लगी? 20 यात्रियों की मौत का जिम्मेदार कौन? बस हादसे को अंजाम देने वाले बाइक सवार युवकों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मामले की जांच के दौरान कई खुलासे हुए हैं.

Viral Video before Andhra Bus Tragedy: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में हुए बस हादसे से चंद सेकेंड पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बाइक सवार युवक दिखाई दिए हैं, दावा है कि यही बाइक उस बस से टकराया, बाइक सवार शिवशंकर नशे में धुत्त था और हादसे से पहले वह सीसीटीवी पर घटनास्थल के करीब वाले पेट्रोल पंप पर दिखाई दिया. शुरुआती जांच के मुताबिक, बस के दो कारण सामने आए, एक तो बस में 234 स्मार्टफोन रखे हुए थे, दूसरा जब बाइक बस से सामने से टकराया तो बाइक घिसटती चली गई और बाइक से ईंधन के रिसाव के कारण आग लगी. वहीं, फोरेंसिक टीम के मुताबिक, जब बाइक टकराने के कारण आग लगी तो स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट के कारण ही आग ने तेजी पकड़ ली और किसी को बचने का मौका नहीं मिला.

बस के ड्राइव मिरियाला लक्ष्मैया और क्लीनर गिरफ्तार

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने बस हादसे के लिए बस चालक और ट्रैवल एजेंसी को ज़िम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि कुर्नूल पुलिस के मुताबिक आग लगने के बाद जब बस रुकी तो दोनों पैसेंजर डोर से बाहर कूद गए. गौरतलब है कि NH-44 पर बस और बाइक के बीच टक्कर में एक बाइक सवार समेत 20 लोगों की मौत हुई, जबकि जलती बस से कूदे 19 यात्रियों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों ड्राइवरों लक्ष्मैया और शिव नारायण को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है.

---विज्ञापन---

हादसे से पहले के सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा

बस हादसे से चंद मिनट पहले घटनास्थल के करीब के पेट्रोल पंप का यह सीसीटीवी फुटेज है. इसमें एक बाइक सवार को एक पेट्रोल पंप पर रात 2:23 बजे एक पीछे बैठे व्यक्ति के साथ आते हुए दिखाया गया है. वहां कोई अटेंडेंट मौजूद नहीं था. पीछे बैठा व्यक्ति फिर फ्रेम से दूर चला गया, शायद अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाने के लिए किसी को ढूंढने गया. फुटेज में दिखाया गया है कि बाइक सवार भी उतर गया और पेट्रोल पंप के आसपास चला गया. हताश होकर एक बार तो वह चीख भी पड़ा और फिर अपनी बाइक साइड स्टैंड पर घुमा दी. फिर वह पेट्रोल पंप से दूर चला गया.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---