By Election Result 2023: तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड की एक-एक और महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव 2023 के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं।
Live Update:
- पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती दौर में बीजेपी के अश्विनी जगताप एनसीपी के नाना काटे (एमवीए का प्रतिनिधित्व) से 449 वोटों से आगे हैं।
रामगढ़ (झारखंड) उपचुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJST) पार्टी आगे चल रही है।
चिंचवाड़ (पुणे, महाराष्ट्र) उपचुनाव में भाजपा आगे और कस्बा पेठ सीट (पुणे, महाराष्ट्र) पर कांग्रेस आगे चल रही है। pic.twitter.com/Qa0YpEYVru
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
- तमिलनाडु की इरोड सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। तमिलनाडु की इरोड सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
- रामगढ़ (झारखंड) उपचुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJST) पार्टी आगे चल रही है।
- इरोड सीट पर कांग्रेस की बढ़त को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी को इसकी उम्मीद थी और हमारी पार्टी के लोगों को जीत का पूरा भरोसा था। हम उस सीट को बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। लोग डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के समर्थक हैं।
Tamil Nadu | E.V.K.S.Elangovan of Congress leading in Erode East by-election pic.twitter.com/IQ08d1Tv4L
— ANI (@ANI) March 2, 2023
-
सागरदिघी में कांग्रेस आगे चल रही है, कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास (5,459 वोट, 42.01%), टीएमसी के देवाशीष बनर्जी (4,944, 38.04%) और भाजपा के दिलीप साहा (2,142, 16.48%) से आगे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी सभी राज्यों की सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव कराए गए थे। जबकि महाराष्ट्र की दो सीटों पर 26 फरवरी को चुनाव कराए गए थे।
Counting of votes for Tripura, Nagaland & Meghalaya elections begins
Counting for by-elections for Lumla assembly seat of Arunachal Pradesh, Ramgarh (Jharkhand), Erode East (Tamil Nadu), Sagardighi (West Bengal) & Kasba Peth, Chinchwad assembly seats of Maharashtra also begins pic.twitter.com/mMlLV3ryfV
— ANI (@ANI) March 2, 2023
इन सीटों के आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र की चिंचवाड़ और कस्बा पेठ, अरूणाचल प्रदेश की लुमला, झारखंड की रामगढ़, तमिलनाडु की इरोड ईस्ट और पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट शामिल है।