---विज्ञापन---

Vice President Election: जगदीप धनखड़ बने देश के नए उप राष्ट्रपति, गांव में जश्न का माहौल, देखें वीडियो

जयपुर: एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने शनिवार को उप राष्ट्रपति चुनाव में 500 से अधिक मतों से जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 200 से कम मत मिले। खबर है कि 725 मतों की गिनती के बाद 15 मत अवैध पाए गए, वहीं, 55 सांसदों ने वोट नहीं डाला। लोकसभा में 36 […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 6, 2022 20:31
Share :

जयपुर: एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने शनिवार को उप राष्ट्रपति चुनाव में 500 से अधिक मतों से जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 200 से कम मत मिले। खबर है कि 725 मतों की गिनती के बाद 15 मत अवैध पाए गए, वहीं, 55 सांसदों ने वोट नहीं डाला। लोकसभा में 36 सांसदों वाली तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव से परहेज किया था। हालांकि इनके दो सांसदों ने मतदान किया था।

वहीं जगदीप धनखड़ के उप राष्ट्रपति बनते ही झुंझुनू स्थित उनके गांव किठाना में जश्न का माहौल शुरू हो गया। वीडियो में गांव की महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करती हुई दिखाई दे रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है की जैसे रिजल्ट आया, वैसे उनके पैतृक गांव किठाना में जश्र शुरू हो गया। जैसे इस सूचना सभी को इंतजार था। रिजल्ट की सूचना मिलते ही सभी लोग डांस कर खुशियां मनाने लगे। लोग पटाखे फोड़ने लगे। जैसे गांव में दीवाली जैसा माहौल हो गया। लोग एक दूसरे को बधाइयां देने लगे। एक दूसरे गले मिलकर बधाई दी गई। जगदीप धनकड़ के गांव में लोग खुशी का माहौल है।

महिलाएं  ग्रामीण महिलाएं घर खुशी के गीत गा रही है। उनके पैतृक घर पर आसपास के गांवों के लोगों का मेला लगा हुआ है। जीत की खुशी मनाने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद है। उनके घर पर ग्रामीण खुशियां मनाने रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि आज उनके गांव का नाम पूरे देश में रोशन हो गया है। सुबह से ही गांव में पूजा अर्चना का दौर जारी था। अपने लाड़ले के लिए लोग प्रार्थनाएं कर रहे थे।

लोकसभा महासचिव उत्पल के सिंह ने घोषणा करते हुए कहा, “राज्य सभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों सहित 780 मतदाताओं में से 725 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। कुल मतदान 92.94 प्रतिशत था।” इसके बाद जगदीप धनखड़ को उप-राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आवास जा रहे हैं।

First published on: Aug 06, 2022 08:31 PM
संबंधित खबरें