---विज्ञापन---

Vegetable Prices Today: सब्जियों की कीमत में आज कितना बदलाव? आपके यहां का लेटेस्ट रेट

Vegetable Prices Today 13 May 2024: देशभर में रोजाना सब्जियों की कीमतें जारी की जाती हैं। आज सब्जी खरीदने से पहले लेटेस्ट रेट पर नजर जरूर डाल लें।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 13, 2024 11:07
Share :
Vegetable Prices
लंदन में भारतीय ग्रोसरी के दाम।

Vegetable Prices Today: एक आम आदमी का बजट तब हिलता है जब रोजाना खाई जाने वाली सब्जियों को भी वह खरीद न पाए। हर रोज सब्जियों के दाम तय किए जाते हैं। जानें राजधानी दिल्ली समेत आसपास की जगहों पर कितने रुपये में मिल रही कौन सी सब्जी?

आजादपुर मंडी में सब्जियों के दाम 

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी की तो वहां टमाटर 8 से 35 रुपये किलो, परवल 15 से 30 रुपये किलो, भिंडी 15 से 55 रुपये किलो, आलू 5 से 24 रुपये किलो, प्याज 12 से 27 रुपये किलो और हरी मिर्च 12 से 25 रुपये किलो बिक रहा है।

वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें मौसमी सब्जियां जैसे परवल 15 से 30 रुपये किलो, लोकी 10 से 25 रुपये किलो, करेला 10 से 30 रुपये किलो, टिंडा 15 से 35 रुपये किलो और बैंगन 8 से 20 रुपये किलो बिक रही हैं।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज की सब्जियों की कीमत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आलू 17 से 18 रुपए किलो, टमाटर भी 17 से 18 रुपए किलो, लहसुन 85 से 86 रुपये किलो, प्याज 17 से 18 रुपये किलो और हरी मिर्च 24 से 25 रुपये किलो बिक रही है।

मौसमी सब्जियां जैसे लोकी 12 से 13 रुपये किलो, फूलगोभी 14 से 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 24 से 25 रुपये किलो, भिंडी भी 24 से 25 रुपये किलो, पत्ता गोभी 17 से 18 रुपये किलो, बैंगन 16 से 17 रुपये किलो और करेला 20 से 21 रुपये किलो मिल रहा है।

नोएडा सब्जी मंडी में कितने में बिक रही सब्जियां?

नोएडा में सब्जियों की कीमतें भी जारी कर दी गई हैं। रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियां जैसे आलू 16 से 18 रुपये किलो, प्याज 15 से 18 रुपये किलो, टमाटर 13 से 26 रुपये किलो और हरी मिर्च 20 से 22 रुपये किलो मिल रही है।

इसके अलावा, फूलगोभी 16 से 17 रुपये किलो, करेला 20 से 21 रुपये किलो, लोकी 10 से 11 रुपये किलो, बैंगन 14 से 16 रुपये किलो, शिमला मिर्च 18 से 21 रुपये किलो, भिंडी 25 से 27 रुपये किलो और पत्ता गोभी 14 से 15 रुपये किलो बेचीं जा रही है।

नोट- जानकारी के लिए बता दें कि ये थोक के दाम हैं। आपके यहां कीमतों में थोड़ा फर्क देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: कितना सस्ता, कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें आज के रेट

HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: May 13, 2024 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें