TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

अब कैसे होगी शादी? बाप बनने लायक नहीं रहा तो…पढ़ें एक युवक की कहानी, जिसका प्राइवेट पार्ट पड़ोसी ने दांतों से काटा

UP Boy Private Part Chewed: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसी घटना हुई है, जो देशभर के युवाओं के होश उड़ा देगी। वहीं भविष्य के लिए भी अलर्ट कर देगी, क्योंकि एक चूक उनकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। उनके पिता बनने के सपनों पर पानी फेर सकती है तो देखिए कहीं आपके साथ […]

अधिकारी की हरकत सामने आने के बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
UP Boy Private Part Chewed: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसी घटना हुई है, जो देशभर के युवाओं के होश उड़ा देगी। वहीं भविष्य के लिए भी अलर्ट कर देगी, क्योंकि एक चूक उनकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। उनके पिता बनने के सपनों पर पानी फेर सकती है तो देखिए कहीं आपके साथ भी ऐसा न हो जाए। इस युवक की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है। वह अब इस टेंशन में है कि उसकी शादी कैसे होगी? वह अब बाप बनने लायक रहा है या नहीं, जानिए क्या है मामला... यह भी पढ़ें: प्रिंसेस डायना का एक स्वेटर, जो 9 करोड़ में नीलाम हुआ, ऐसी थी क्या खूबी जो इतना महंगा बिका?

ऐसे चबाया कि लगवाने पड़े 4 टांके

शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव उदियापुर में रहने वाले 30 साल के युवक का प्राइवेट पार्ट उसके पड़ोसी ने ही काट दिया। उसने युवक के प्राइवेट पार्ट को दांतों से ऐसे चबा दिया कि डॉक्टरों को 4 टांके लगाने पड़े। सरकारी अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। वहीं पड़ोसी ने यह खौफनाक हरकत सिर्फ इतनी-सी बात पर कर दी कि युवक की बकरियां उसके घर के आस-पास घूम रही थीं और गंदगी फैला रही थीं। यह भी पढ़ें: कौन थी अंकिता भंडारी, जिसकी हत्या का केस पूरे उत्तराखंड में गूंजा, VIP गेस्ट को नहीं दी थी स्पेशल सर्विस

पुलिस ने आरोपी पर नहीं की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि इस बात पर पड़ोसी युवक के साथ झगड़ा करने लगा। उसने गाली गलौज और मारपीट की। विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसी ने उसके गुप्तांग पर वार किए और उसे दांतों से काट दिया। परिजनों ने युवक को अस्पताल में दाखिल कराया। वहीं पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत दी तो पुलिस ने उसके ही परिवार को थाने में बिठा लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। अब पीड़ित ने SP को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है। यह भी पढ़ें: 30 सेंटरों से ऑपरेट होती थी Mahadev gambling ऐप, पिछले साल 10 लाख लोगों ने खेला जुआ

पीड़ित और परिवार को भविष्य की चिंता

वहीं पीड़ित घटना के बाद से तनाव में है। उसके परिवार को भी चिंता सता रही है, क्योंकि युवक का कहना है कि घटना के बाद उसे असहनीय दर्द हुआ। डर है कि यह चोट मेरा आगामी जीवन बर्बाद कर सकती है। मेरी शादी में खलल डाल सकती है। विवाहित जीवन को प्रभावित कर सकती है। अगर शादी नहीं हुई तो वंश आगे कैसे बढ़ेगा? अगर मैं पिता बनने लायक नहीं रहा तो क्या होगा? यह सोच-सोच कर पीड़ित और उसका परिवार परेशान है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.