नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना वायरस की जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना परीक्षण कराने के लिए भी कहा। ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्रालयों के प्रभारी हैं।
अभीपढ़ें– ‘राज्यपाल को तुरंत बर्खास्त करें, पद संभालने के लिए अयोग्य’, तमिलनाडु के द्रमुक राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापनअभीपढ़ें– AAP Star Campaigners: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 20 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज से मुलाकात की थी। सिंधिया और सीएम शिवराज के बीच लंबे समय तक मीटिंग हुई। इसके बाद दोनों नेता बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद सिंधिया बैठक से निकल गए। उन्हें बुखार महसूस हुआ। इसके बाद वह बैठक छोड़कर चले गए।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें