TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, कहा-अगले मानसून सत्र तक टेलीकॉम व डिजिटल डेटा पर आएंगे बिल

नई दिल्ली: केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि टेलीकॉम बिल और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल लाने की कवायद तेजी के साथ चल रही है। उन्होंने कहा, अगले मानसून सत्र के दौरान इन दोनों को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री गूगल फॉर इंडिया […]

Ashwini Vaishnav file photo
नई दिल्ली: केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि टेलीकॉम बिल और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल लाने की कवायद तेजी के साथ चल रही है। उन्होंने कहा, अगले मानसून सत्र के दौरान इन दोनों को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री गूगल फॉर इंडिया में बोल रहे थे। और पढ़िए –  Parliament Winter Session: चीन मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में दिया निलंबन नोटिस आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने बहुत स्पष्ट दृष्टिकोण दिया है कि डिजिटल अधिकार प्राप्त समाज के लिए एक कानूनी ढांचा होना चाहिए। इस कवायद में टेलीकॉम बिल, डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल और डिजिटल इंडिया बिल पर बहुत तेज के साथ काम चल रहा है।" केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो बिल पहले ही सार्वजनिक परामर्श के लिए रखे जा चुके हैं और तीसरा बिल डिजिटल इंडिया बिल भी बहुत जल्द प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने तीनों विधेयकों में इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि यह समझने में आसान हो, प्रौद्योगिकी अज्ञेयवादी हो, भविष्य के लिए तैयार हो।" उन्होंने कहा कि तीनों विधेयक इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि डिजिटल स्पेस को कैसे सुरक्षित किया जाए।  और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---