Budget 2025 : संसद में देश का आम बजट 2025 पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पूरे देश का लेखा-जोखा पेश किया। आम बजट को लेकर निर्मला सीतारमण ने अपने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यह बजट स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर आप आज जो हमने किया है उसकी तुलना 2014 में कांग्रेस सरकार के तहत किए गए कार्यों से करें तो दरों में बदलाव से 24 लाख रुपये कमाने वाले लोगों को भी फायदा हुआ है। अब उनके पास पुरानी व्यवस्था के मुकाबले 2.6 लाख रुपये अधिक हैं। इसलिए, केवल 12 लाख रुपये तक कमाने वाले ही लाभान्वित नहीं हैं, क्योंकि छूट के कारण उन्हें कोई कर नहीं देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Budget 2025: खिलाड़ियों के लिए सरकार ने खोली तिजोरी, जानें बजट से खेल जगत को क्या-क्या मिला?
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “There is no reduction in the public spending on capital expenditure. We continue to place emphasis on the multiplier effect that capital expenditure done by government has shown has sustained us. We continue on… pic.twitter.com/aJ4ZvwRd7N
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 1, 2025
विकसित भारत की दिशा में यह बजट : निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की दिशा में है। पूंजीगत व्यय पर सार्वजनिक खर्च में कोई कमी नहीं की गई है। हम सरकार द्वारा किए गए पूंजीगत व्यय के गुणक प्रभाव पर जोर देना जारी रखते हैं, जिसने हमें बनाए रखा है। हम उस पर काम करना जारी रखते हैं, और इन सबके साथ, हमारी राजकोषीय विवेकशीलता बनी हुई है।
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “If you compare what we have done today with what was done in 2014 under the Congress government…the change in rates has also benefited people earning Rs 24 lakh. Now they have Rs 2.6 lakh more than under the old… pic.twitter.com/bhkEZHbErz
— ANI (@ANI) February 1, 2025
यह भी पढ़ें : मखाना बोर्ड क्या? जिससे बिहार के 8 जिलों और 3 राज्यों को होगा फायदा
12 लाख तक की आय टैक्स फ्री
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने आम बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया। इस टैक्स छूट का फायदा न्यू टैक्स रिजीम में मिलेगा।