TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

हैदराबाद आसमान से उतरी UFO जैसी दिखने वाली चीज, ‘जादू’ को देखने के लिए लगा तांता

तेलंगाना: हैदराबाद में आसमान से अजीबो-गरीब चीज जमीन पर उतरी है। उसे UFO जान वहां बड़ी संख्या में लोगों का तांता लग गया। कई घंटे लोग उस बड़े से गुब्बारेनूमा चीज से एलियन बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। लेकिन जब कई घंटे बीत गए और उसमें से कोई बाहर नहीं निकला तो कुछ लोग […]

हैदराबाद यूएफओ जैसे दिखने वाला स्पैस कैप्सूल
तेलंगाना: हैदराबाद में आसमान से अजीबो-गरीब चीज जमीन पर उतरी है। उसे UFO जान वहां बड़ी संख्या में लोगों का तांता लग गया। कई घंटे लोग उस बड़े से गुब्बारेनूमा चीज से एलियन बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। लेकिन जब कई घंटे बीत गए और उसमें से कोई बाहर नहीं निकला तो कुछ लोग उसे कई फीट ऊंचे गुब्बारे के पास गए और उसे छूकर देखने लगे। Video: ‘भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था से कुछ लोग जलते हैं’, कांग्रेस सांसद का जवाब देते हुए बोलीं सीतारमण

पुलिस खटखटाने लगी दरवाजा

जब वह अजीब से चीज जमीन पर उतरी तो वहां लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। अचानक असमान से बड़ा का गुब्बारा जमीन पर उतरा तो उसे देखकर लोग डर गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब इस घटना की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल पहुंचा। पुलिस उसे बड़े से गुब्बारे की तरह दिखने वाले ऑब्जेट में अंदर कोई है तो नहीं आवाज लगाकर यह सुनिश्चित करने लगे।

निकला एक रिसर्च एक्सपेरिमेंट

तभी हैदराबाद के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के बैलून डिपार्टमेंट के साइंटिस्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह TIFR की नेशनल बैलून फैसिलिटी का एक रिसर्च एक्सपेरिमेंट है। जिसे स्टडी के लिए बनाया गया है। जानकारी के मुतबिक घटना 7 दिसंबर की हैदराबाद से लगभग 100 किमी दूर स्थित विकाराबाद जिले के मोगिलीगिड्डा गांव की है। Gujarat CM Oath Ceremony: गुजरात में आज से भूपेंद्र पटेल सरकार 2.0; भव्य समारोह में PM मोदी, शाह समेत ये दिग्गज रहे मौजूद

बैठकर 8 लाेग स्पेस में जा सकते हैं

TIFR के मुताबिक इसका नाम ‘स्पेस कैप्सूल’ है। यह एक बड़े हीलियम बैलून के जरिए आकाश में लगभग 40 किमी की ऊंचाई तक पहुंचाया गया था। इस कैप्सूल को स्पेन में निर्मित किया गया है। उसे आठ लोगों को स्पेस में भेजने के लिए डिजाइन किया गया है। कैप्सूल को टेस्ट करने और समताप मंडल पर रिसर्च करने के लिए 1000 किलोग्राम वजनी एक उपकरण (UFO जैसा) भेजा गया। और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.