---विज्ञापन---

बेंगलुरु लव जिहाद केस में आया नया मोड़; Ex Boy Friend को फंसाने के लिए महिला ने रचा ड्रामा

बेंगलुरु: बेंगलुरु लव जिहाद केस में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब पुलिस जांच में यह महज एक ड्रामा निकला। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला ने सिर्फ अपने पूर्व प्रेमी को फंसाने के लिए ऐसे आरोप लगाए थे। फिलहाल इस मामले में लव जिहाद की धारा हटा दी गई है, हालांकि अप्राकृतिक यौन आचरण, […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 26, 2023 16:39
Share :

बेंगलुरु: बेंगलुरु लव जिहाद केस में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब पुलिस जांच में यह महज एक ड्रामा निकला। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला ने सिर्फ अपने पूर्व प्रेमी को फंसाने के लिए ऐसे आरोप लगाए थे। फिलहाल इस मामले में लव जिहाद की धारा हटा दी गई है, हालांकि अप्राकृतिक यौन आचरण, धोखाधड़ी और जान से मार देने की धमकी के आरोपों को लेकर अभी जांच-पड़ताल का क्रम जारी है।

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर डाली गई पोस्ट का संज्ञान ले 7 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी कर्नाटक पुलिस ने

  • श्रीनगर के जकुरा से गिरफ्तार सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोजीफ अशरफ बेग से पूछताछ में खुला ब्रेकअप के बाद फंसाने की साजिश का राज

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में काम करने वाली लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट डालकर जम्मू-कश्मीर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। खुद को लव जिहाद की शिकार बताते हुए उस लड़की ने पुलिस से मदद मांगी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शर्मनाक हरकत! पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर बेचता, घर बुलाकर दोस्तों को चाय संग LED पर दिखाता

एक पोस्‍ट में लिखा था, ‘सर, मैं लव जिहाद, बलात्कार, अप्राकृतिक यौन संबंध और जबरन धर्म परिवर्तन का शिकार हूं। कृपया मुझे बेंगलुरु में तुरंत पुलिस सहायता प्रदान करें क्योंकि मेरी जान खतरे में है’। इसके बाद एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते हुए उसने बताया था कि किस तरह उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई थी। फिर शादी का भरोसा देकर ऐंठे गए पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस कोई मदद नहीं कर रही। उसने बेंगलुरु पुलिस के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को भी यह पोस्ट टैग की थी।

---विज्ञापन---

उसने दावा किया था कि शारीरिक अंतरंगता के बाद, आरोपी ने उस पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कर्नाटक पुलिस ने 7 सितंबर को एफआईआर दर्ज करके आरोपी की खोजबीन तेज कर दी थी। पिछले सप्ताह कनार्टक पुलिस ने 32 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोजीफ अशरफ बेग को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के जकुरा से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: Boyfriend के प्यार में अंधी हुई 5 बच्चों की मां, किया खतरनाक काम, सच्चाई जान पति ने पकड़ा सिर

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में लव जिहाद का यह मामला ड्रामा निकला। पता चला है कि मोजीफ अशरफ बेग और शिकायतकर्ता महिला का करीब दो साल पहले ब्रेकअप हो गया था। हाल ही में मोजीफ अशरफ बेग की सगाई किसी और लड़की के साथ हो गई तो इसके बाद पांच साल बड़ी पूर्व प्रेमिका यह सब हजम नहीं कर पाई और उसने मोजीफ अशरफ बेग के खिलाफ यौन शोषण (अप्राकृतिक संबंधों का आरोप भी शामिल हैं), धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप जड़ दिए। फिलहाल उसके खिलाफ लगी लव जिहाद की धारा हटा दी गई है।

<>

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 26, 2023 04:37 PM
संबंधित खबरें