---विज्ञापन---

Turkey Earthquake Update: 8 पहलवानों को किया गया रेस्क्यू, चेल्सी का स्टार फारवर्ड लापता, मलबे में दबे हैं कई एथलीट

Turkey Earthquake Update: तुर्की में आए भूंकप से पूरा देश हिल गया है। 4 बजे आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 5000 हो गई है। हजारों लोग अभी भी लापता हैं। दीवारों और मलबे के नीचे अभी कई जानें फंसी हुई हैं। तुर्की कुश्ती महासंघ ने बताया कि आठ पहलवानों को अब तक कहारनमारास […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 7, 2023 22:18
Share :
Turkey Earthquake
Turkey Earthquake

Turkey Earthquake Update: तुर्की में आए भूंकप से पूरा देश हिल गया है। 4 बजे आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 5000 हो गई है। हजारों लोग अभी भी लापता हैं। दीवारों और मलबे के नीचे अभी कई जानें फंसी हुई हैं। तुर्की कुश्ती महासंघ ने बताया कि आठ पहलवानों को अब तक कहारनमारास भूकंप में मलबे से बचाया गया है। लेकिन अभी भी कई एथलीट दबे हुए हैं।

कहारनमारास नगर पालिका ने एथलीटों को मलबे से निकाला। राष्ट्रीय पहलवान ताहा अक्गुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि इमारत में दर्जनों एथलीट थे। भूंकप में ये इमारत ध्वस्त हो गया। तुर्की कुश्ती महासंघ ने घोषणा की है कि उनका बचाव अभियान अभी भी जारी है, जिसमें अब तक 8 एथलीटों को मलबे से निकाला गया है।

और पढ़िए –Turkey Syriya Earthquake Update: तुर्कीये पहुंचा पहला भारतीय बचाव दल, मदद के लिए आगे आया विश्व समुदाय, कई देशों ने की आर्थिक मदद की…

पूर्व चेल्सी फारवर्ड अत्सु भूकंप के बाद लापता

कहारनमारास नगर पालिका ने बताया कि माल्टा मेट्रोपॉलिटन बेलेडिएस्पोर के 11 वॉलीबॉल खिलाड़ी और चार विकलांग फुटबॉलर गायब हैं। पूर्व चेल्सी और न्यूकैसल फॉरवर्ड क्रिश्चियन अत्सु लापता हैं और माना जा रहा है कि तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद वह मलबे में फंसे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तुर्की में आए भूकंप से हजारों इमारतें ढह गईं। तुर्की में 3419 लोगों की जान जा चुकी है और 15 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया में 1602 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं।

और पढ़िए –Turkey Earthquake: तुर्की प्रलय को देख भावुक हुए PM मोदी, विनाशकारी भुज भूकंप का किया जिक्र

भारत ने भेंजी मदद

भूकंप से तबाह हो चुके तुर्की के लिए भारत ने मदद भेजी है। मंगलवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से NDRF कर्मियों की एक टीम तुर्की रवाना हो गई। टीम अपने साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों को राहत-बचाव कार्य के लिए ले गई है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 07, 2023 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें