---विज्ञापन---

बेंगलुरु में भारी बारिश से उखड़े पेड़, अंडरपास पानी से लबालब, कई इलाकों में पड़े ओले

नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार की दोपहर मूसलाधार बारिश हुई। देश भर के अधिकतर इलकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जबकि दूसरी ओर रविवार के दिन बेंगलुरु का मौसम सुहाना हो गया है। बारिश अपने साथ मुशिबत भी लेकर आई है। भारी बारिश के कारण शहर के कई पेड़ उखड़ गए […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 18, 2024 20:33
Share :
bengaluru rain

नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार की दोपहर मूसलाधार बारिश हुई। देश भर के अधिकतर इलकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जबकि दूसरी ओर रविवार के दिन बेंगलुरु का मौसम सुहाना हो गया है। बारिश अपने साथ मुशिबत भी लेकर आई है। भारी बारिश के कारण शहर के कई पेड़ उखड़ गए हैं।

बेंगलुरु में झमाझम बारिश हो रही है और मौसम सुहाना हो गया है। साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है।

---विज्ञापन---

शहर में भारी बारिश के बाद बेंगलुरु में केआर सर्कल क्षेत्र में एक अंडरपास में गंभीर जल-जमाव देखा गया। इससे पहले, अंडरपास में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई यूजर्स बारिश के साथ-साथ ओले की तस्वीरें साझा कर रहे हैं।

बेंगलुरु की जनता बारिश को लेकर उत्साहित नहीं है, क्योंकि यहां के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आखिरी लीग मुकाबला होने वाला है और यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। ऐसे में बारिश की मार मुकाबले पर भी पड़ सकती है। आरसीबी के फैंस चाहेंगे कि किसी भी तरह से ये मैच खेला जए।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://teamtapper.com)

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 21, 2023 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें