TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Year Ender 2024: PM Modi से लेकर राहुल गांधी और योगी तक, सुर्ख‍ियों में रहे इन नेताओं के बयान

7 Controversial Political Statements in 2024: लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण देश की सियासत ने पूरे साल सुर्खियां बटोरी। वहीं कई नेताओं के बयान विवाद का कारण बन गए। आइए जानते हैं इस साल के 7 सबसे बड़े बयानों के बारे में...

Top Controversial Statements in 2024: साल 2024 बीतने वाला है। यह साल कई लिहाज से यादगार रहा। खासकर राजनीतिक खेमों में देखा जाए तो पूरे साल किसी न किसी वजह से कई नेता सुर्खियों में रहे हैं। लोकसभा चुनाव से लेकर जम्मू कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और यहां तक कि देश की राजधानी दिल्ली में भी सियासी हलचल तेज देखने को मिली है। पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने अपनी तीखी बयानबाजी के कारण खूब चर्चा बटोरी है। तो आइए जानते हैं कि सत्ता के गलियारों में इस साल के सबसे बड़े बयान क्या थे?

पीएम मोदी ने किया 'मुजरे' का जिक्र

लोकसभा चुनाव 2024 की रैली के दौरान पीएम मोदी ने बिहार के काराकाट में विपक्ष पर निशाना साधा था। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग गुलाम बन सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए मुजरा तक कर सकते हैं। इस बयान के बाद विपक्ष ने पीएम मोदी पर कई पलटवार किए थे।

राहुल गांधी का अग्निवीर विवाद

केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर बयान देते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि दो तरह के सैनिक होते हैं। एक जो गरीब परिवार से आते हैं और दूसरे वो जो अमीर फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अग्निवीर योजना गरीबों के खिलाफ है, जिससे उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी। राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया था।

RSS-BJP जहर हैं- मलिल्कार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांगली में एक रैली के दौरान RSS और BJP की तुलना जहर से कर डाली थी। उन्होंने कहा कि अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वो भाजपा और RSS है। वो जहर की तरह है। जहरीले सांप के काटने से लोग मर जाते हैं। ऐसे जहरीले सांपों को मार देना चाहिए।

लालू यादव ने नीतीश पर कसा तंज

विवादों की बात हो और बिहार का जिक्र न आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है। बिहार के दो बड़े सियासी चेहरे लालू यादव और नीतीश कुमार अक्सर एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में जब नीतीश कुमार ने बिहार में महिला संवाद यात्रा में शिरकत करने का मन बनाया, तो लालू ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश इस रैली में आंखें सेंकने जा रहे हैं और इसके बाद वो बिहार (बिहार विधानसभा चुनाव 2025) में सरकार बनाएंगे।

कंगना ने किसान आंदोलन पर तोड़ी चुप्पी

अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत का विवादों के पुराना रिश्ता है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी कंगना अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहीं। 25 अगस्त 2024 को किसान आंदोलन पर बात करते हुए कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन के जरिए भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने की तैयारी थी। यहां पर जो किसान आंदोलन हुए, वहां लाशें लटकी थीं, रेप हो रहे थे। किसानों की बड़ी लंबी प्लानिंग थी। इसके पीछे चीन और अमेरिका जैसी शक्तियों का हाथ था। कंगना के इस बयान से विवाद काफी बढ़ गया था।

सीएम योगी ने दिया 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ हुंकार भरते हुए बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था। एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं है। राष्ट्र तभी आगे बढ़ेगा जब हम एक रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।

चुनाव आयोग को दी गाली

पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोपों की आंच से चुनाव आयोग भी नहीं बच सका। EVM के मुद्दे पर विपक्ष अक्सर चुनाव आयोग को घेरता आया है। मगर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने तो सारी हदें ही पार कर दी। उन्होंने कहा चुनाव आयोग को ही गाली दे डाली। यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: पॉर्नस्टार मार्टिनी से लेकर आम का अचार तक, सबसे ज्यादा Google Search की गई हैं ये 7 रेसिपी


Topics: