Today’s Latest News, 8 April 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बन रहें।
Today’s Latest News, 8 April 2023, Updates…
झारखंड में युवक की पीट-पीटकर हत्या
झारखंड: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआटोली गांव में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। SP ग्रामीण नौशाद आलम ने कहा कि युवक पास के गांव में गया हुआ था। किसी शक के कारण लोगों ने युवक को पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की गई। युवक की तबियत पहले से खराब थी। इलाज के दौरान RIMS में उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने कहा कि जिसने भी मारपीट की है, उसके खिलाफ मृतक के भाई के तहरीर के आधार पर केस दर्ज़ कर लिया गया है। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे पक्ष द्वारा भी चोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। उसमें भी FIR दर्ज़ कर ली गई है।
झारखंड: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआटोली गांव में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
SP ग्रामीण नौशाद आलम ने कहा, "युवक पास के गांव में गया हुआ था। किसी शक के कारण लोगों ने युवक को पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की गई। युवक की तबियत पहले से खराब थी।" pic.twitter.com/MNzf4hsoJa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023
किरेण रिजिजू की कार ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू हादसे में बाल-बाल बचे हैं। जम्मू-कश्मीर में रामबन के पास उनकी बुलेट प्रूफ कार एक ट्रक से टकरा गई। कार डैमेज हुई लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। जानकारी के मुताबिक लेन बदलने की गलती के कारण ये हादसा हुआ है।
Today while going from Jammu to Srinagar by road, Union Minister for Law and Justice Kiran Rijiju's car met with a minor accident. No one was injured in the accident. Kiren Rijiju was driven safely to his destination: Ramban Police pic.twitter.com/6bQcE1X5N7
— ANI (@ANI) April 8, 2023
पीएम मोदी ने चेन्नई को दी 5200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शााम चेन्नई में 52 सौ करोड़ की लागत से एयरपोर्ट, हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में क्रांतिकारी बदलाव देख रहा है। यह तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। हमने बजट में से इंफ्रास्ट्रक्चर के निवेश के लिए 10 लाख करोड़ अलग से रखे हैं, जो 2014 के मुकाबले 5 गुना अधिक है।
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में 5200 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/jeF0z6MLk1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023
सीएम एकनाथ शिंदे विमान से अयोध्या रवाना, कल करेंगे रामलला के दर्शन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। उनके साथ कई नेता भी हैं। रविवार को शिंदे रामलला के दर्शन करेंगे।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Eknath Shinde along with Shiv Sena MPs and MLAs leave for Ayodhya, UP. pic.twitter.com/vNQ9LyIYvD
— ANI (@ANI) April 8, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चेन्नई पहुंचे। चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने नए टर्मिनल भवन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम एमके स्टालिन भी मौजूद रहे।
#WATCH चेन्नई (तमिलनाडु): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/atxxjUtu9i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023
केंद्रीय तोमर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर शनिवार को इंदौर पहुंचे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जेल टर्म ऑर्डर पर कांग्रेस नेता मणिकंदन द्वारा जज की जुबान काटने की धमकी देने के मामले केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज अगर राहुल गांधी को सजा हुई है तो इसके लिए राहुल गांधी को आत्मावलोकन करना चाहिए, सजा उनके कृत्य के कारण हुई है इसमें भाजपा कहां से आती है?
#WATCH आज अगर राहुल गांधी को सजा हुई है तो इसके लिए राहुल गांधी को आत्मावलोकन करना चाहिए, सजा उनके कृत्य के कारण हुई है इसमें भाजपा कहां से आती है?: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जेल टर्म ऑर्डर पर कांग्रेस नेता मणिकंदन द्वारा जज की जुबान काटने की धमकी पर कांद्रीय मंत्री… pic.twitter.com/emerHdrrf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023
10-11 अप्रैल को अरुणाचल के दौरे पर रहेंगे अमित शाह
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10-11 अप्रैल, 2023 को अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के पहले दिन, वह 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के सीमावर्ती गांव किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ का शुभारंभ करेंगे।
Union Home Minister Amit Shah will visit Arunachal Pradesh on April 10-11, 2023. On the first day of his visit, he will launch the ‘Vibrant Villages Programme’ in Kibithoo, a border village in Anjaw district of Arunachal Pradesh on April 10, 2023.
(file pic) pic.twitter.com/Fq1YYGhlJC
— ANI (@ANI) April 8, 2023
अशोक चव्हाण बोले- शरद पवार की राय से विपक्षी एकता पर फर्क नहीं
मुंबई: NCP प्रमुख शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनकी (शरद पवार) निजी राय है। मुझे नहीं लगता कि उनके इस बयान से 2024 के चुनाव में विपक्ष की एकता पर कोई फर्क पड़ेगा। लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि अगर विपक्ष एकजुट होकर किसी मुद्दे पर फैसला लेता है तो सभी विपक्षी दलों और उनके नेताओं को उस पर एकजुटता दिखानी चाहिए।
#WATCH | Mumbai | I think this is his (Sharad Pawar) personal opinion. I do not think that this statement of his will make any difference to the unity of the opposition in the 2024 elections. But I would only say that if opposition takes a decision on any issue unitedly, then all… pic.twitter.com/Tfcsgc326t
— ANI (@ANI) April 8, 2023
भारत दौरे पर आएंगी यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन दझापरोवा
यूक्रेन के विदेश मामलों की पहली उप मंत्री एमिन दझापरोवा 9-12 अप्रैल 2023 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यात्रा के दौरान दझापरोवा विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जहां दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है।
दझापरोवा विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात करेंगी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से भी मिलेंगी।
The First Deputy Minister of Foreign Affairs of Ukraine, Emine Dzhaparova will be on an official visit to India from 9-12 April 2023.
During the visit, Dzhaparova will hold talks with Sanjay Verma, Secretary (West), MEA, where both sides are expected to discuss bilateral… pic.twitter.com/gBXDPHSmNS
— ANI (@ANI) April 8, 2023
अजीत पवार बोले- पार्टी चीफ के बयान पर दोबारा चर्चा नहीं
पुणे: अडाणी मुद्दे पर NCP प्रमुख शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा कि मैंने टीवी पर शरद पवार का इंटरव्यू भी देखा…वह हमारे शीर्ष नेता हैं और अगर उन्होंने किसी विषय पर स्टैंड लिया है तो हम उस पर दोबारा चर्चा नहीं करेंगे…यह उनका स्टैंड है (शरद पवार का बयान) और हमारा भी..।
Pune | I also watched Sharad Pawar's interview on TV…He is our top leader and if he took a stand on some topic then we shall not again discuss that…That is his stand (Sharad Pawar's statement), and ours too…: Maharashtra LoP Ajit Pawar on NCP chief Sharad Pawar's statement… pic.twitter.com/ob09pSumd9
— ANI (@ANI) April 8, 2023
नागपुर: अडाणी मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह उनकी (शरद पवार) निजी राय है, लेकिन अब जनता पूछ रही है कि पीएम अडाणी मामले से क्यों डर रहे हैं? अगर पीएम कहते हैं कि कुछ भी छिपाया नहीं जा रहा है तो वे (बीजेपी) इससे क्यों डरते हैं?
#WATCH | Nagpur: That is his (Sharad Pawar) personal opinion. But now the public is asking why the PM is afraid of the Adani issue. If PM says nothing is being hidden then why they (BJP) are afraid of it: Nana Patole, Maharashtra Congress President on NCP chief Sharad Pawar's… pic.twitter.com/GpTubXufEq
— ANI (@ANI) April 8, 2023
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे तेलंगाना CM
हैदराबाद: तेलंगाना के सीएम केसीआर आज पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। प्रोटोकॉल के तहत सीएम केसीआर को आमंत्रित किया गया था। इसके बाद खबर आई कि सीएम केसीआर आज बेगमपेट हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी नहीं करेंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बीआरएस मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को बेगमपेट हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी करने का निर्देश दिया है।
Telangana CM KCR to not attend PM Modi's program today
PM Modi will inaugurate projects worth Rs 11,360 crore in Telangana today. CM KCR was invited following the protocol. Also, CM KCR will not be receiving PM Modi at Begumpet airport during his arrival today.
(file pics) pic.twitter.com/C0XTBVKAPR
— ANI (@ANI) April 8, 2023
भाजपा नेता बोले- मदरसों में दी जा रही आतंक और अपराध की शिक्षा
छत्तीसगढ़: भाजपा नेता नितिन नबीन ने कहा है कि जिस तरह से मदरसों में आतंकवाद और अपराध की शिक्षा दी जा रही है, ये स्थान सरकार के लिए गंभीर चुनौती हैं। जहां बम व अन्य हथियार बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा देने वाले मदरसों पर कोई आपत्ति नहीं लेकिन जहां भी आतंकवाद का प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसे नष्ट कर दिया जाएगा। यूपी और असम के मुख्यमंत्रियों ने इस दिशा में कार्रवाई की है।
अडाणी मुद्दे पर शरद पवार का बड़ा बयान
नई दिल्ली: अडाणी मुद्दे पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। मेरी पार्टी ने जेपीसी का समर्थन किया है लेकिन मुझे लगता है कि जेपीसी में सत्तारूढ़ पार्टी का वर्चस्व होगा इसलिए सच्चाई सामने नहीं आएगी, इसलिए मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाला पैनल सच्चाई सामने लाने का एक बेहतर तरीका है।
My party has supported the JPC but I feel that the JPC will be dominated by the ruling party thus the truth will not come out…so I feel that SC monitored panel is a better way to bring out truth: NCP chief Sharad Pawar on Adani issue pic.twitter.com/woFya3Dv6u
— ANI (@ANI) April 8, 2023
दिल्ली में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
दिल्ली: टिकरी कलां इलाके में शनिवार तड़के एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाए जाने के बाद कारणों की जानकारी मिल पाएगी।
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ ने बताया कि हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। यह आग मध्यम श्रेणी की बताई गई है। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।
#WATCH | Delhi: Morning visual from Tikri Kalan area where fire broke out in a plastic godown during the early hours today. 25 fire tenders at the spot. No casualties reported so far. https://t.co/yhTyNp2M4y pic.twitter.com/Clr2ul8CmF
— ANI (@ANI) April 8, 2023
ताइवान के पास चीन का तीन दिवसीय मिलिट्री ड्रील
बीजिंग: चीन आज से ताइवान के आसपास तीन दिनों का सैन्य अभ्यास करेगा। रॉयटर्स ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ईस्टर्न थिएटर कमांड का हवाला देते हुए ये जानकारी दी है। बता दें कि चीन की ओर से मिलिट्री ड्रील की घोषणा ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन के संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा से लौटने के एक दिन बाद हुई है।