Today’s Latest News, 12 April 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 12 April 2023, Updates…
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चकुरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH | J&K: Encounter has started at Chakoora area of Shopian. Police and security forces are on the job.
---विज्ञापन---(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/9j0QMvQPmR
— ANI (@ANI) April 12, 2023
पन्ना में प्रिंसिपल पर छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं ने प्राचार्य पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस और शिक्षा विभाग इस पूरे मामले की जांच करा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला शाह नगर थाना क्षेत्र के सीएम राइज विद्यालय का है। छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय में दो बार प्रार्थना होती है और इस दौरान छात्राओं की लाइन सीधी लगाने के बहाने प्राचार्य उन्हें गलत नियत से छूते हैं। छात्राओं ने इसी तरह के कई और भी आरोप लगाए हैं। साथ ही इस मामले की उन्होंने लिखित में शिकायत थाने में की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की है।
मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.66 फीसदी रह गई
नई दिल्ली। भारत की खुदरा मुद्रास्फीति, जिसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापा जाता है, मार्च में गिरकर 5.66 प्रतिशत पर आ गई, जो फरवरी में 6.44 प्रतिशत थी, बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। खुदरा मुद्रास्फीति मुख्य रूप से खाद्य मुद्रास्फीति में तेज गिरावट के कारण गिरी, जो मार्च में 4.79 प्रतिशत थी, जो फरवरी में 5.95 प्रतिशत थी। मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी थी।
नोएडा में 24 घंटे में कोरोना के 69 नए मरीज
नोएडा। नोएडा में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। एक तरफ जहां मॉक ड्रिल के बाद अस्पतालों में तैयारियों का जाएजा लिया गया। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 24 घंटे में 69 नए मरीज सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। 15 मरीज अस्पताल में भर्ती है। जिनका इलाज किया जा रहा है। इन सभी मरीजों की कांट्रैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी ली जा रही है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इन सभी मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। रोजाना करीब 2000 मरीजों के सैंपल लिए जा रहे है। ये जांच का आंकड़ा भी पिछले दिनों के मुकाबले दोगुना कर दिया गया है।
पीसी मीणा ने जीएमडीए के नए सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला
गुरुग्राम। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीसी मीणा ने बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के आयुक्त के रूप में अपनी भूमिका के अलावा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मीणा ने जीएमडीए की चल रही और भविष्य की परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए प्राधिकरण के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
बिहार में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने लूटा बैंक
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक में धावा बोलकर करीब 48 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, चकिया-केसरिया रोड स्थित बजरंगी नगर के आईसीआईसीआई बैंक में बुधवार को कामकाज चल रहा था। तभी, दोपहर के बाद ग्राहक के रूप में पांच की संख्या में बदमाश बैंक में घुसे और हथियार लहराते हुए बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकी देने लगे।
कर्नाटक में पूर्व सीएम जगदीश की बगावत, नड्डा से मुलाकात के बाद दिया बड़ा बयान
कर्नाटक में पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार टिकट कटने की संभावनाओं के बीच बगावत शुरू कर दी है। उन्होंने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। मैंने उनसे कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा। मैंने पिछले 6 चुनाव जीते हैं।
आज मैंने पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की और अपना विचार व्यक्त किया कि मैं चुनाव लड़ूंगा। मैंने पिछले 6 चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि वह अन्य नेताओं के साथ इस पर चर्चा करेंगे और हम एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे: भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार,… pic.twitter.com/yw2pDxAR4u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
बिहार में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले सुधांशु शेखर उर्फ मुकुंद को नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। प्राथमिक जांच में आरोपी मानसिक रोगी व शराब का आदी लग रहा है। गिरफ्तार किए जाने के बाद भी वह नशे में था
#UPDATE दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले सुधांशु शेखर उर्फ मुकुंद को नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। प्राथमिक जांच में आरोपी मानसिक रोगी व शराब का आदी लग रहा है। गिरफ्तार किए जाने के बाद… https://t.co/PeRha51TpP pic.twitter.com/4DYjJevlf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
कर्नाटक: दिग्गज कांग्रेसी कागोडु थिम्मप्पा की बेटी भाजपा में शामिल
कर्नाटक: दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व स्पीकर कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं। इससे पहले डॉक्टर राजनंदिनी ने बुधवार सुबह येदियुरप्पा से मुलाकात की थी।
#WATCH | Dr Rajanandini, daughter of veteran Congress leader & former Speaker Kagodu Thimmappa, joins BJP in the presence of BJP leader and former Karnataka CM BS Yediyurappa#KarnatakaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/9iaxIIZmeL
— ANI (@ANI) April 12, 2023
बठिंडा मिल्रिटी स्टेशन पर फायरिंग की घटना: सेना ने कहा- अफवाहों से बचें
बठिंडा मिल्रिटी स्टेशन पर फायरिंग की घटना में 4 सैनिकों की मौत के बाद सेना ने कहा कि घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अफवाहों से बचें और अटकलों से दूर रहें। सेना की प्रारंभिक जांच में एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है। भारतीय सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले बठिंडा मिल्रिटी स्टेशन से 28 राउंड गोलियों के साथ एक इंसास राइफल के लापता होने की सूचना मिली थी। अब सेना के जांचकर्ता इंसास राइफल व 28 राउंड लापता होने की घटना को भी इस वारदात से जोड़कर मामले की जांच कर रहे हैं।
जेलेंस्की ने PM Modi को लिखा पत्र, भारत से मांगी मानवीय मदद
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत के आधिकारिक दौरे पर 10-12 अप्रैल को आई यूक्रेन की फर्स्ट डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर एमिने जैफरोवा ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा एक पत्र विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपा। गोयाकि, पिछले एक साल से रूस के साथ युद्ध की आपदा झेल रहे यूक्रेन ने भारत से दवाएं, चिकित्सा उपकरणों तथा अन्य मानवीय सहायता की मांग की है। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ मुलाकात के दौरान जैफरोवा ने उन्हें यूक्रेन की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। वर्मा ने बताया कि भारत ने यूक्रेन को दवाएं, चिकित्सा उपकरण प्रदान किए हैं और भविष्य में स्कूल बसें तथा अन्य सामगग्री प्रदान करेगा।
दिल्ली के द्वारका से 1.5 करोड़ रुपये हेरोइन बरामद
दिल्ली के द्वारका से बुधवार को पुलिस ने 48 वर्षीय एक नाइजीरियाई नागरिक को पकड़ा है। उसके कब्जे से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान नाइजीरिया के इमो स्टेट निवासी नामदी पीटर ओग्यूगबुलेम के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, द्वारका के एंटी-नारकोटिक्स सेल के कर्मचारियों को मादक पदार्थों के तस्करों के बारे में खुफिया जानकारी विकसित करने का काम सौंपा गया था, जो द्वारका में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं।
बिहार के बाद जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर: बिहार के अररिया के बाद जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। फिलहाल, भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
An earthquake of magnitude 4.0 on the Richter scale struck Jammu and Kashmir at 1010 hours today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) April 12, 2023
कर्नाटक चुनाव: भाजपा महासचिव बोले- 20 अप्रैल तक आएगी दूसरी लिस्ट
कर्नाटक: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने बताया कि 20 अप्रैल तक कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की जाएगी। आज कर्नाटक में कांग्रेस, जद (एस) अकेले लड़ रहे हैं, इसके विपरीत वे कहते रहते हैं कि वे भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। बता दें कि सीटी रवि को पार्टी ने चिकमगलूर से अपना उम्मीदवार बनाया है।
https://twitter.com/ANI/status/1646005803089006592
कोविड-19: देश में कोरोना के 7830 नए मामले
कोविड-19: देश में कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 7830 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 40 हजार 215 हो गई है।
Covid-19 | India's active caseload jumps to 40,215 with 7,830 new cases in the last 24 hours pic.twitter.com/vpJHbMKVfF
— ANI (@ANI) April 12, 2023
बठिंडा मिलिस्ट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग, चार लोगों की मौत
पंजाब: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 0435 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों के हताहत होने की खबर है। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।
Punjab | Four casualties reported in a firing incident in the early hours of the morning around 0435 hours inside Bathinda Military Station today. The Station Quick Reaction Teams were activated and the area was cordoned off and sealed. Search operation in progress: HQ SW Command pic.twitter.com/yTMAjAQAD2
— ANI (@ANI) April 12, 2023
कर्नाटक: भाजपा प्रत्याशी बोले- इसलिए BJP को कहा जाता है पार्टी विद डिफरेंस
कर्नाटक: भाजपा नेता और चिकमगलूर से पार्टी उम्मीदवार सीटी रवि ने कहा कि मैं अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के लिए पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। इस चुनाव में 52 नए लोगों को मौका दिया गया है। बीजेपी को पार्टी विद डिफरेंस इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह नए-नए प्रयोग करती रहती है। भाजपा राज्य में जमीन पर मजबूत है।
Karnataka | I express my gratitude towards the party for announcing my candidature. 52 new people have been given the opportunity to contest this election. BJP is called a party with a difference because it keeps doing new experiments. BJP is strong on the ground in the state:… pic.twitter.com/hIOLCucs2i
— ANI (@ANI) April 12, 2023
अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए बरेली जेल पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के तहत प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंची।
उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के तहत प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंची। pic.twitter.com/R8O5exdlKQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
कर्नाटक के पूर्व CM शेट्टार का टिकट कटा, नड्डा से आज होगी मुलाकात
कर्नाटक: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की उम्मीदवारों की पहली सूची में शेट्टार का नाम नहीं है। लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार के विधायक जगदीश शेट्टार ने कहा कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने आज दिल्ली पहुंचूंगा। मुझे उम्मीद है कि सकारात्मक चीजें होंगी। आने वाले दिनों में, पार्टी आलाकमान और राज्य के नेता सब कुछ निर्दिष्ट करेंगे।
Karnataka | I will reach Delhi today to meet the party's national president JP Nadda. I expect positive things will happen. In the coming days, the party high command and state leaders will specify everything: Former Karnataka CM & six-time MLA, Jagadish Shettar
Shettar's name… pic.twitter.com/zEOluTfQLT
— ANI (@ANI) April 12, 2023
एमएससी बैंक घोटाला मामला: 19 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई
एमएससी बैंक घोटाला मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में चार्जशीट दायर की है, जिसमें उसने महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार और उनकी पत्नी से जुड़ी एक कंपनी का नाम लिया है, जबकि पवार और उनकी पत्नी का नाम चार्जशीट में नहीं है। ईडी ने इस मामले में जुलाई 2021 में जरांदेश्वर सहकारी चीनी मिल की जमीन, भवन और मशीनरी समेत 65 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. यह मामला 19 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
MSC bank scam case | Enforcement Directorate has submitted a chargesheet in the case, in which it has named a company linked to former Maharashtra Deputy CM & NCP leader Ajit Pawar and his wife, while Pawar and his wife have not been named in the chargesheet. The ED had attached…
— ANI (@ANI) April 12, 2023
आय से अधिक संपत्ति मामले में अब चन्नी से 20 अप्रैल को पूछताछ
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस ब्यूरो अब 20 अप्रैल को पूछताछ करेंगी। विजिलेंस ने उन्हें 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे मोहाली स्थित पंजाब विजिलेंस ब्यूरो हेडक्वार्टर में बुलाया है। बता दें कि विजिलेंस ने उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए आज पेश न होने की बात कही थी।
कर्नाटक: बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने टिकट मिलने के बाद की पूजा
कर्नाटक: बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर और चामराजपेट से बीजेपी उम्मीदवार भास्कर राव ने बेंगलुरु के श्री डोड्डा गणपति मंदिर में पूजा की। बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कल, 13 अप्रैल से शुरू होगी।
पूजा के बाद भास्कर राव ने कहा कि लोगों के जीवन में बदलाव लाने की जरूरत है। मैं घर-घर जाकर लोगों से मतदान करने का आग्रह करूंगा क्योंकि शहरी केंद्रों में मतदान प्रतिशत कम है। पुलिस आयुक्त के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान, मैंने अपने बल के साथ संविधान के अनुसार लोगों की रक्षा की।
Karnataka | Former Bengaluru police commissioner and BJP candidate from Chamrajpet, Bhaskar Rao offers prayers at Sri Dodda Ganapathi temple in Bengaluru
Nomination filing for the state assembly elections begins tomorrow, April 13. pic.twitter.com/vrNOTCyXoL
— ANI (@ANI) April 12, 2023
मध्यप्रदेश की सीमा से गुजरा अतीक अहमद का काफिला
मध्य प्रदेश: साबरमती जेल अहमदाबाद से प्रयागराज की ओर अतीक अहमद को लेकर ले जा रही यूपी एसटीएफ का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से होकर गुजर चुका है। यह काफिला मध्यप्रदेश की सीमा में लगभग 120 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इसके बाद यह काफिला उत्तरप्रदेश के झांसी में प्रवेश करेगा। आज शाम तक अतीक अहमद को लेकर यूपी एसटीएफ की टीम प्रयागराज पहुंच जाएगी, जहां गुरुवार को उसे उमेश पाल हत्या के मामले में न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कटने से नाराज भाजपा विधायक के समर्थकों का प्रदर्शन
कर्नाटक: भाजपा विधायक महादेवप्पा यादवाद के समर्थकों ने बीती रात बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए चिक्का रेवाना को इस निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला है।
बेलगावी उत्तर से भाजपा विधायक अनिल बेनाके के समर्थकों ने भी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित किए जाने के बाद कल शाम विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
#WATCH | Karnataka: Supporters of BJP MLA Mahadevappa Yadawad last night protested in Ramdurg constituency in Belagavi over ticket being denied to him.
Chikka Revana who joined the BJP recently got the ticket from the constituency.#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/oLu2F2AcI4
— ANI (@ANI) April 12, 2023
म्यांमार सेना के हवाई हमले में बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत
म्यांमार: म्यांमार की सेना के हवाई हमले में मंगलवार को कई बच्चों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक सेना शासन के विरोधियों की ओर से आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे थे। इसी दौरान उन पर हवाई हमला किया गया। द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।
Myanmar | Airstrikes by Myanmar’s military on Tuesday killed as many as 100 people, including many children, who were attending a ceremony held by opponents of army rule, reports The Associated Press
— ANI (@ANI) April 11, 2023
बिहार के अररिया में कांपी धरती, 4.3 तीव्रता का आया भूकंप
अररिया: बिहार के अररिया में बुधवार सुबह भूकंप के झटके लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5.35 बजे लोगों को कंपन्न महसूस हुआ। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है जबकि भूकंप की गहराई 10 किमी थी।