TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पाकिस्तान बॉर्डर से 20 किलोमीटर की दूरी पर मिली जहाजनुमा यह चीज, मचा हड़कंप

सांबा: सांबा की नड चौकी में उस समय मंगलवार को हड़कंप मच गया जब किसी ने पाकिस्तान बॉर्डर के पास कुछ जहाजनूमा चीज आकर गिरने की सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे। दूर से देखने में यह चीज जहाज के शेप में गुब्बारा लग रही थी। लेकिन उस पर उर्दू में कुछ लिखा […]

पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिला गुब्बारा
सांबा: सांबा की नड चौकी में उस समय मंगलवार को हड़कंप मच गया जब किसी ने पाकिस्तान बॉर्डर के पास कुछ जहाजनूमा चीज आकर गिरने की सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे। दूर से देखने में यह चीज जहाज के शेप में गुब्बारा लग रही थी। लेकिन उस पर उर्दू में कुछ लिखा था। जम्मू कश्मीर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अभी पढ़ें Protection Money Case: अरविंद केजरीवाल बोले- ‘मोरबी हादसे से ध्यान हटाने के लिए BJP सुकेश चंद्रशेखर की कहानी लाई है’     अभी पढ़ें चुनाव से पहले केंद्र का बड़ा फैसला, गुजरात में पड़ोसी देशों से आए अल्पसंख्यकों को मिलेगी भारतीय नागरिकता पुलिस ने इस गुब्बारे को कब्जे में लिया। तब तक आसपास की भीड़ भी वहां एकत्रित हो गई। पुलिस के अनुसार घटना सांबा के पहाड़ी ब्लॉक नड के खेतों की है। यहां से पाकिस्तान बॉर्डर करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है। तैन्थ गांव के बच्चे मौके पर खेल रहे थे। इस बीच उनकी नजर जहाजनुमा गुब्बारे पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना अपने परिवार वालों को दी। परिजन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---