PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं। मोदी का भाषण शुरू होने से पहले ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष नेता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। इस पर पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रवृत्ति के सदस्यों को यही कहूंगा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाब। जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल। जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा। कमल खिलाने में प्रत्यक्ष या परोक्ष आपका जो भी योगदान है, इसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं।
और पढ़िए – गहलोत सरकार के खिलाफ BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाला मार्च, पूनियां बोले- 2023 में बदलेगी सत्ता
''जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा'': PM मोदी
राज्यसभा में PM मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों का हंगामा #ModiInParliament #NarendraModiSpeech | Rajya Sabha pic.twitter.com/qs39pL0jB6
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 9, 2023
पीएम ने कहा- आजादी से पहले अब तक हमारे सरकार में आने तक सिर्फ 3 करोड़ घरों तक नल से जल मिलता था। पिछले तीन चार साल में 11 करोड़ घरों को नलों से जल मिल रहा है।
राज्यसभा में PM मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों का हंगामा
राज्यसभा में हंगामे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू हुआ। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगाए। पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने अहम सदन में कुछ लोगों की भाषा सदन को ही नहीं बल्कि देश को निराश करने वाली है।
अडानी को लेकर जारी है हंगामा
मंगलवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपति गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को झुकने का आरोप लगाया था और उनके संबंधों पर सवाल उठाया था और पूछा था कि टाइकून ने कई विदेशी व्यापारिक संपर्क कैसे हासिल किए। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मांग की कि आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच की जाए।
पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा में अपनी स्पीच में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा था कि कुछ लोग निराशा के भाव में ही रहते हैं। उन्हें कभी कोई सफलता नहीं दिखती।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By