TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

सरकार दे रही पेंडिंग ट्रैफिक चालान भरने पर 90% का डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं फायदा

Telangana traffic Police giving pending challans 90% discount: तेलंगाना सरकार ने वाहनों के पेंडिंग चालान पर 90% का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है, जिन लोगों ने अब तक चालान नहीं भरा है, वे 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक अपने चालान भर सकते हैं।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 26, 2023 18:33
Share :

Telangana traffic Police giving pending challans 90% discount: देश के सभी राज्यों की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कई नियम बना रखे हैं, लेकिन भारी संख्या में लोग इसका पालन नहीं करते हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर देते हैं। ऐसा करने पर वाहन चालक पर जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि, कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो चालान नहीं भरते हैं और लंबे समय तक वे पेंडिंग में ही रहते हैं। अब तेलंगाना सरकार पेंडिंग चालान भरने पर 90% का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर 26 दिसंबर से शुरू हो चुका है और इसकी आखिरी तारीख 10 जनवरी है। ऐसे में जिन लोगों पर पेंडिंग चालान हैं, वह आखिरी तारीख से पहले अपने चालान भर दें।

हल्के मोटर वाहनों/भारी मोटर वाहनों पर 60% छूट

तेलंगाना परिवहन विभाग ने मंगलवार को कहा कि सरकारी आदेश (जीओ) नंबर 659 के अनुसार, जिन लोगों पर पेंडिंग चालान हैं, वे ई-चालान वेबसाइट पर विजिट कर अपने चालान भर दें। तेलंगाना सरकार के आदेश के मुताबिक, दोपहिया वाहनों को पेंडिंग चालान पर 80% की छूट दी जाएगी। जबकि टीएसआरटीसी बसों को पेंडिंग चालान पर 90% डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, हल्के मोटर वाहनों/भारी मोटर वाहनों के लिए 60% का जुर्माना माफ करने का निर्णय लिया गया है।

ऐसे भरें ऑनलाइन पेंडिंग चालान 

  1. सबसे पहले तेलंगाना वाहन ई-चालान की वेबसाइट पर लॉग इन करें
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद चालान वाले बटन पर क्लिक कीजिए
  3. इसके बाद अपने वाहन की डिटेल्स दर्ज करें
  4. इतना करने के बाद आपके सामने सभी पेंडिंग चालान आ जाएंगे
  5. पेंडिंग चालान को भरने के लिए पेंमेंट पर क्लिक करें
  6. इतना करने के बाद आपसे डिस्काउंट के बाद चालान भरने के लिए कहा जाएगा
  7. इसके बाद आप अपने पेंडिंग चालान को भर सकते हैं
HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Dec 26, 2023 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version