Over 100 Crore Assets Found In Raid against Telangana Official : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने तेलंगाना स्टेट रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के सचिव शिव बालकृष्ण के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनकी कथित तौर पर आय से अधिक अर्जित 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सामने आई है।
बालकृष्ण हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के निदेशक भी रह चुके हैं। एसीबी की शुरुआती जांच इस ओर संकेत दे रही है कि शिव बालकृष्ण ने कई रियल स्टेट कंपनियों को परमिट देने के ऐवज में कथित तौर पर करोड़ों रुपये की रिश्वत ली थी।
This is not a cellophane shop !
Small employee name Mr Balakrishna
Ex-director of #HMDA assets..? Nearly Rs. 500 crores..---विज्ञापन---Huge illegal income identified in #Telangana ACB searches.
~70 acres.. Rs. 5 crore gold ornaments..
~9 Laptops..
~25 I-Phones..
~58 Watches.. and other… pic.twitter.com/LWrljFvHup— Vishnu Vardhan Reddy (Modi ka Parivar) (@SVishnuReddy) January 24, 2024
20 जगहों पर की गई थी छापेमारी
एसीबी ने पूरे राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी की है। इसमें बालकृष्ण और उनके संबंधियों के घर व कार्यालय भी शामिल रहे। छापेमारी की शुरुआत बुधवार की सुबह 5 बजे हुई थी। अभियान में करीब 20 जगहों पर एसीबी अधिकारियों ने तलाशी ली थी।
बेहिसाब संपत्ति का मामला है दर्ज
बता दें कि बालकृष्ण के खिलाफ बेहिसाब संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। शक है कि उन्होंने संपत्तियां कमाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया। अब एसीबी उनके बैंक लॉकर्स और अन्य अघोषित संपत्तियों की जांच करने की तैयारी कर रही है। छापेमारी में मिली संपत्तियों में सोना, फ्लैट्स, बैंक डिपॉजिट और बेनामी होल्डिंग्स आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: कैसे हर भारतीय को मिला तिरंगा फहराने का अधिकार?
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ असम में क्यों दर्ज की गई FIR?
ये भी पढ़ें: क्या सेना में किया जा सकता है ChatGPT का इस्तेमाल?
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, सिर पर चोट